मोहन यादव MP के 31वें मुख्यमंत्री, 19वां चेहरा; जानिए अब तक मध्य प्रदेश में कौन-कौन सीएम रहा...

मोहन यादव ने बुधवार को एमपी के सीएम के पद की शपथ ग्रहण की है। मध्य प्रदेश में अब तक 30 मुख्यमंत्री रह चुके हैं, चेहरे की बात करें तो कुल 18 लोग इस पद को संभाल चुके हैं। आइये जानते हैं कि एमपी में अब तक कौन-कौन सीएम रहा।;

Update: 2023-12-14 07:36 GMT

List of chief ministers of Madhya Pradesh: मोहन यादव ने बुधवार को एमपी के सीएम के पद की शपथ ग्रहण की है। मध्य प्रदेश में अब तक 30 बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं, चेहरे की बात करें तो कुल 18 लोग इस पद को संभाल चुके हैं। आइये जानते हैं कि एमपी में अब तक कौन-कौन सीएम रहा। 

प्रदेश के मुख्यमंत्री के क्रम को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। रीवा रियासत डॉट कॉम ने मध्य प्रदेश के गठन से अब तक के सीएम के क्रम की पड़ताल की तो सामने आया कि डॉ. मोहन यादव राज्य के 31वें मुख्यमंत्री हैं, जबकि 19वें सीएम फेस हैं। कैसे? आइए जानते हैं...।

डॉ. मोहन यादव 31वें मुख्यमंत्री कैसे हुए?

दरअसल, किसी ने एक बार शपथ ली तो उसे एक बार सीएम गिना जाएगा। उसी नेता ने दूसरी बार शपथ ली तो दूसरी बार सीएम गिना जाएगा, इसी तरह तीसरी बार शपथ लेने पर तीसरी बार सीएम काउंट होगा। क्योंकि चेहरा एक है। ऐसे में डॉ. मोहन 31वें सीएम ही कहे जाएंगे।


इसका दायित्व कितने चेहरे निभा चुके हैं?

इस पद का दायित्व 18 नेता निभा चुके हैं। इनमें रविशंकर शुक्ल से लेकर कमलनाथ तक शामिल हैं। डॉ. मोहन यादव 19वां चेहरा हैं।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों की सूची...

क्रममुख्यमंत्री का नामकब से कब तकपार्टी
1रविशंकर शुक्लजनवरी 1950 से अक्टूबर 1952 तक कांग्रेस
2भगवंत राव मंडलोई9 जनवरी 1957 से 31 जनवरी 1957 तककांग्रेस
3कैलाश नाथ काटजूजनवरी 1957 से मार्च 1962 तककांग्रेस
4भगवंत राव मंडलोईमार्च 1962 से सितंबर 1963 तककांग्रेस
5द्वारका प्रसाद मिश्रासितंबर 1963 से जुलाई 1967 तककांग्रेस
6गोविंद नारायण सिंहजुलाई 1967 से मार्च 1969 तककांग्रेस
7नरेश चन्द्र सिंह13 मार्च 1969 से 26 मार्च 1969 तककांग्रेस
8श्यामा चरण शुक्लमार्च 1969 से जनवरी 1972 तककांग्रेस
9प्रकाश चंद्र सेठीजनवरी 1972 से मार्च 1972 तककांग्रेस
10प्रकाश चंद्र सेठीमार्च 1972 से दिसंबर 1975 तककांग्रेस
11श्यामा चरण शुक्लदिसंबर 1975 से अप्रैल 1977 तककांग्रेस
12कैलाश चंद्र जोशीजून 1977 से जनवरी 1978 तकजनता पार्टी
13वीरेंद्र कुमार सकलेचाजनवरी 1978 से जनवरी 1980 तकजनता पार्टी
14सुंदरलाल पटवा20 जनवरी 1980 से 17 फरवरी 1980 तकजनता पार्टी
15अर्जुन सिंहजून 1980 से मार्च 1985 तककांग्रेस
16अर्जुन सिंह11 मार्च 1985 से 13 मार्च 1985 तककांग्रेस
17मोतीलाल वोरामार्च 1985 से फरवरी 1988 तककांग्रेस
18अर्जुन सिंहफरवरी 1988 से जनवरी 1989 तककांग्रेस
19मोतीलाल वोराजनवरी 1989 से दिसंबर 1989 तककांग्रेस
20श्यामा चरण शुक्लदिसंबर 1989 से मार्च 1990 तककांग्रेस
21सुंदरलाल पटवामार्च 1990 से दिसंबर 1992 तकभाजपा
22दिग्विजय सिंहदिसंबर 1993 से दिसंबर 1998 तककांग्रेस
23दिग्विजय सिंह दिसंबर 1998 से दिसंबर 2003 तककांग्रेस
24उमा भारतीदिसंबर 2004 से अगस्त 2004 तकभाजपा
25बाबूलाल गौरअगस्त 2004 से नवंबर 2005 तकभाजपा
26शिवराज सिंह चौहाननवंबर 2005 से दिसंबर 2008 तकभाजपा
27शिवराज सिंह चौहानदिसंबर 2008 से दिसंबर 2013 तकभाजपा
28शिवराज सिंह चौहानदिसंबर 2013 से दिसंबर 2018 तकभाजपा
29कमलनाथदिसंबर 2018 से मार्च 2020 तककांग्रेस
30शिवराज सिंह चौहानमार्च 2020 से दिसंबर 2023 तकभाजपा
31मोहन यादव**वर्तमान पदस्थभाजपा

मध्‍य प्रदेश मे सबसे कम समय तक रहने वाले मुख्‍यमंत्री

मध्‍यप्रदेश के पहले मुख्‍यमंत्री पण्डित रविशंकर शुक्‍ल थे, ये कांग्रेस पार्टी से सम्‍बंधित थे। मध्‍यप्रदेश मे सबसे कम समय अवधि तक मुख्‍यमंत्री का कार्यभार सम्‍भालने वाले मुख्‍यमंत्री नरेश चन्‍द्र सिंह है, ये कुल 12 दिन तक मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री रहे है। ये वर्तमान छत्तीसगढ के पुसौर विधानसभा सीट से चुन कर आये थे।

मध्‍य प्रदेश मे सबसे अधिक समय तक रहने वाले मुख्‍यमंत्री

इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश मे सबसे लम्‍बे समय तक मुख्‍यमंत्री का कार्यभार संभाला है, ये 13 साल 17 दिन तक लगातार मुख्‍यमंत्री पर पर बने रहे है। शिवराज के पहले यह रिकार्ड कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह के पास था, दिग्विजय ने मुख्‍यमंत्री के रूप मे 10 वर्षो कार्यभार को संभाला है जो कि मध्य प्रदेश के राधौगढ़ विधानसभा सीट से चुने गये थे

Tags:    

Similar News