मध्य प्रदेश पुलिस महकमे में बड़े फेरबदल: IPS अरुण कुमार मिश्रा बने EoW भोपाल के SP; राज्यपाल मंगू भाई पटेल की तबीयत बिगड़ी
मध्य प्रदेश में 7 पुलिस अधिकारियों के तबादले हुए हैं। 2016 बैच के आईपीएस अरुण कुमार मिश्रा को ईओडब्ल्यू भोपाल का नया एसपी बनाया गया है।;
मध्य प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल का दौर जारी है। राज्य सरकार ने मंगलवार देर रात प्रदेश के 7 पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इन तबादलों में सबसे महत्वपूर्ण बदलाव 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी अरुण कुमार मिश्रा को ईओडब्ल्यू भोपाल का नया पुलिस अधीक्षक बनाया जाना है। इससे पहले यह जिम्मेदारी राजेश कुमार मिश्रा के पास थी, जिन्हें अब पुलिस अधीक्षक, विशेष पुलिस स्थापना, लोकायुक्त संगठन भेजा गया है।
राज्यपाल मंगू भाई पटेल को वायरल फीवर, AIIMS में भर्ती
दूसरी ओर, राज्यपाल मंगू भाई पटेल की तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें भोपाल के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है। उन्हें वायरल फीवर की शिकायत है। एम्स के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने इस बात की पुष्टि की है कि राज्यपाल को प्राइवेट वार्ड में भर्ती कर इलाज दिया जा रहा है।