मैहर: किशोरी ने आखिर ऐसा क्या किया कि युवक ने उसी के दुपट्रटे से घोंट दिया गला, पुलिस ने किया अंधी हत्या का खुलासा..
मैहर: किशोरी ने आखिर ऐसा क्या किया कि युवक ने उसी के दुपट्रटे से घोंट दिया गला, पुलिस ने किया अंधी हत्या का खुलासा..;
मैहर: किशोरी ने आखिर ऐसा क्या किया कि युवक ने उसी के दुपट्रटे से घोंट दिया गला, पुलिस ने किया अंधी हत्या का खुलासा..
मैहर। अंधी हत्या मामले का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा करते हुए बताया कि किशोरी की हत्या गांव के ही 24 वर्षीय युवक ने उसकी गला घोंट कर किए था। पुलिस हत्या मामले में आरोपित महेश उर्फ सोनू आदिवासी को गिरफ्तार कर लिए है।
MP: अभद्र टिप्पणी के बाद अब बंदुक लहराते नजर आए अनूपपुर से प्रत्याशी बिसाहूलाल, यह है पूरा मामला..
बात न करने की दी सजा
मैहर की एसडीओपी हिमाद्री सोनी ने बताया कि नादन थाना के बबिठा गांव स्थित खदान में बुधवार को एक 16 वर्षीय किशोरी की लाश पाई गई थी। अंधी हत्या के तहत जाने के लिए पुलिस जब जांच शुरू की तो सोनू आदिवासी का नाम सामने आया।
संदेह के आधार पर उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि लड़की से वह बात करना चाहता था। लेकिन वह उसे लगातार निकलेट कर रही थी। आवेश में आकर उसने लड़की के गले मे मौजूद दुपट्रटा से उसका गला घोट दिए। जिसके चलते उसकी मौत हो गई।
स्कूल के दोस्त ने जन्मदिन पर दिया ऐसा गिफ्ट की किशोरी का जीवन बन गया नासूर, जानिए कैसे..: MP NEWS
EX CM KAMALNATH की बढ़ी मुश्किलें, हाईकोर्ट ने कहा- दर्ज हो FIR
यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like करे