मध्य प्रदेश: खरगोन कलेक्टर की पत्नी के साथ चेन स्नैचिंग! पुलिस अबतक कुछ नहीं कर पाई

खरगोन कलेक्टर की पत्नी की चेन खींच ली गई और पुलिस ने मामला छिपाए रखा;

Update: 2023-07-04 11:01 GMT

खरगोन कलेक्टर की पत्नी के साथ चेन स्नैचिंग: मध्य प्रदेश में चेन स्नैचिंग के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं, ऐसा कोई दिन नहीं गुजरता होगा जब किसी न किसी शहर में 2-4 चेन स्नैचिंग की वारदात सामने ना आई हो. महिलाओं के गले से चेन नोच लेने की घटना एमपी में इतनी आम हैं कि इनकी न्यूज़ बनाने वाला भी सिर्फ नाम और एड्रेस बदल देता बाकी कंटेट सेम रहता है. लेकिन इस बार खरगोन में जो चेन स्नैचिंग की घटना हुई है उससे पूरा पुलिस-प्रशासन हिल गया है. 

चेन नोचने वालों ने इस बार खरगोन कलेक्टर की पत्नी को अपना शिकार बनाया है. बड़े अधिकारी की पत्नी के साथ ऐसी घटना हुई है तो पुलिस की कई टीमें सर्चिंग कर रही हैं. लेकिन जिस तरह आम लोगों की चेन और लुटेरे नहीं मिलते वैसे कलेक्टर साहेब की पत्नी की चेन नोचने वालों का कोई पता नहीं चल रहा है. 

खरगोन कलेक्टर की पत्नी के साथ चेन स्नैचिंग 

खरगोन कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा अपनी पत्नी पुष्पा सिंह के साथ खरगोन के पॉश टाउनशिप विंडसर हिल्स रहते हैं. पुष्पा सिंह रोज की तरह 2 जुलाई की सुबह 6 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं. टहलने के बाद जब वो घर के तरफ लौट रही थीं तभी एमपीसीटी कॉलेज के सामने विंडसर हिल्स रोड पर एक बदमाश पैदल चलते हुए उनके पीछे से आया और झपट्टा मारते हुए पुष्पा सिंह के गले से सोने की जंजीर नोच ली और चंपत हो गया. आरोपी का एक साथी बाइक लिए खड़ा था, दोनों बाइक से फरार हो गए 

आम महिला की चेन चोरी जाती तो समझ में आता लेकिन पुलिस ने कलेक्टर साहेब की पत्नी के साथ हुई घटना को भी दबा दिया। लेकिन घटना तो आम शख्स के साथ हुई नहीं थी इसी लिए उजागर हो गई. जिसके बाद खरगोन पुलिस ने पूरे जिले में नाकेबंदी कर दी, क्राइम ब्रांच सहित पुलिस की कई टीमें लुटेरों को पकड़ने में जुट गई. घटना को 24 घंटे से ज्यादा हो गए हैं लेकिन एमपी की होनहार पुलिस अबतक उन लुटेरों को पकड़ नहीं पाई है. 

Tags:    

Similar News