मौके की तलाश में Kamalnath, सभी संभावित मंत्रियों को भोपाल में रहने के निर्देश, मंत्री पद की खींचतान में कही सत्ता न चली जाए
भोपाल. मध्य प्रदेश में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) को डिप्टी सीएम बनाये जाने की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने बयान दिया है कि समुद्र मंथन से निकले जहर को शिव (Shiv) ही पीते हैं. मध्य प्रदेश में सरकार बनने के 100 दिन बीतने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल विस्तार (Cabinet expansion) का गुरूवार को हो रहा है. मंत्री पद की खींचतान के बीच किसे मिलता है मंत्रिमंडल में जगह ये कल तय ही हो जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे केंद्रीय नेतृत्व से अंतिम सूची लेकर भोपाल पहुंच चुके हैं और 25 नामो में मुहर भी लग चुकी है आपको बता दे की 10 नाम ज्योतिरादित्य सिंधिया के ग्रुप के कन्फर्म है. नए नाम को लगभग फाइनल कर दिया गया है. अब देखना ये है की पूर्व मंत्रियो को मंत्री पद दिया जाता है या नहीं। साथ ही सभी पूर्व मंत्रियो को भोपाल में ही रहने का आदेश दिया गया है. साथ ही भाजपा को डर भी है की इस खींचतान में कही सत्ता न चली जाए.
पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इतने समय बाद मंत्रिमंडल बनने जा रहा है, इसका भविष्य क्या होगा, ये तो आने वाला समय बताएगा। उन्होंने इसके पहले सेवा दल की बैठक में कहा कि सरकार जाने का दुख नहीं है, सरकार की नीतियों के रुक जाने का मलाल है। हमें उपचुनावों में सौदेबाजी को जवाब देना है। इसके लिए कार्यकर्ता पूरी तरह से तैयार रहें। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ऐसे ही किसी मौके की तलाश में है। 2 जुलाई बहुत दूर है। हर घड़ी समीकरण बदल सकते हैं। याद दिलाने की जरूरत नहीं कि केवल 6 विधायकों के इधर-उधर होने से एक बार फिर सत्ता परिवर्तन हो सकता है।