जबलपुर लखनऊ चित्रकूट एक्सप्रेस को लेकर बड़ा UPDATE

Jabalpur Lucknow Chitrakoot Express Train News: जबलपुर-लखनऊ-जबलपुर के बीच प्रतिदिन चलने वाली चित्रकूट एक्सप्रेस में एक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी (इकॉनॉमी) कोच स्थायी रूप से बढ़ाने का निर्णय लिया है। य

Update: 2023-07-23 14:16 GMT

Jabalpur Lucknow Chitrakoot Express Train News: मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। जबलपुर-लखनऊ-जबलपुर के बीच प्रतिदिन चलने वाली चित्रकूट एक्सप्रेस में एक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी (इकॉनॉमी) कोच स्थायी रूप से बढ़ाने का निर्णय लिया है। यह कोच गाड़ी संख्या 15206 जबलपुर से लखनऊ चित्रकूट एक्सप्रेस में आगामी 26 जुलाई से और गाड़ी संख्या 15205 लखनऊ से जबलपुर चित्रकूट में आगामी 27 जुलाई से लगेगा।

एक कोच बढ़ जाने से इकॉनॉमी थर्ड ए.सी. श्रेणी में अब 80 सीट/बर्थ की अतिरिक्त सुविधा यात्रियों को मिलने लगेगी। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व ही चित्रकूट एक्सप्रेस के चारों रैकों को आईसीएफ से एलएचबी रैक में परिवर्तित किया गया था और अब इसी कड़ी में चारों एलएचबी रैकों में एक-एक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी (इकॉनॉमी) का कोच स्थायी रूप से बढ़ाने का निर्णय लिया है ।

Tags:    

Similar News