एमपी: 3 अधिकारी व कर्मचारियों के रिश्वत से रंगे हाथ, 50 हजार रूपये लेते ट्रैप, रीवा लोकायुक्त ने की कार्रवाई
MP News: रीवा लोकायुक्त ने ब्यौहारी नगर परिषद में 50 हजार की रिश्वत लेते 3 लोगो को पकड़ा।
मध्यप्रदेश शहडोल न्यूज: बिल को पास कराने के एवज में ब्यौहारी नगर परिषद के बाबू, स्टोर कीपर व चालक को 50 हजार रूपयों की रिश्वत लेते हुए रीवा लोकायुक्त की टीम ने रंगेहाथों पकड़ लिया हैं। पकड़े गए नगर परिषद के तीन स्टाफ के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियिम के तहत अपराध दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।
इनके खिलाफ हुई कार्रवाई
रीवा लोकायुक्त ने जिन तीन लोगो को 50 हजार रूपये लेते पकड़ा है उनमें दीपक चतुर्वेदी बाबू सहायक ग्रेड 3 नगर परिषद ब्यौहारी जिला शहडोल, हरीश नामदेव सहायक राजस्व निरीक्षक प्रभारी स्टोर कीपर नगर परिषद ब्यौहारी जिला शहडोल, मोहम्मद इदरीश उर्फ़ राजू खान वाहन चालक दैनिक वेतन भोगी नगर परिषद ब्यौहारी जिला शहडोल शामिल है।
ठेकेदार से बिल पास करने मांगी थी रिश्वत
शिकायतकर्ता भूपेंन्द्र श्रीवास्तव निवासी ब्यौहारी जिला शहडोल रीवा लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ से शिकायत किए थें कि उनके ठेकेदारी के पुराने बिल को पास करने के लिए नगर परिषद के कर्मचारी पैसों की मांग कर रहे है। शिकायत की जांच के बाद यह कार्रवाई की गई है।
नगर परिषद कार्यलय में हुई कार्रवाई
शिकायत के आधार रीवा लोकायुक्त एसपी ने कार्रवाई करने के लिए 12 सदस्यी टीम बनाई और शनिवार को टीम ने कार्यालय नगर परिषद ब्यौहारी में तीनों लोगो को 50 हजार रूपये के रिश्वत की रकम के साथ ट्रैप कर लिया। बताया जाता है कि ठेकेदार ने पूर्व में उन्हे 5000 रूपये रिश्वत के तौर पर दे चुका था।
टीम में ये रहे शामिल
ट्रैपिंग कार्रवाई में उप पुलिस अधीक्षक राजेश पाठक, निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार, उप निरीक्षक आकांक्षा पाण्डेय एवं 12 सदस्यीय टीम शामिल है।