MP के 31 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट: भोपाल-जबलपुर हाईवे बंद, नर्मदापुरम में बारिश से कई मकानों को नुकसान; 1 की मौत

मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। इंदौर समेत 31 जिलों में अगले 3 दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

Update: 2024-07-21 06:14 GMT

मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। नर्मदापुरम में 11 मकानों को नुकसान हुआ है और 1 की मौत हो गई है। भोपाल-जबलपुर हाईवे बंद कर दिया गया है। इंदौर समेत 31 जिलों में अगले 3 दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और पांढुर्णा जिलों में 24 घंटे के अंदर 4.5 से 8 इंच तक बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार, सौराष्ट्र-गुजरात के आसपास साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है। बंगाल की खाड़ी के आसपास लो प्रेशर एरिया है। मानसून ट्रफ प्रदेश के श्योपुर, दमोह, मंडला की तरफ से गुजर रही है। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर की खाड़ी से नमी आ रही है।

बता दें मध्यप्रदेश में 21 जून से मानसून ने आमद दे दी थी। पूर्वी हिस्से में अभी भी सूखा जैसी स्थिति है। पश्चिमी हिस्से में बारिश अच्छी है। ओवरऑल बात करें तो अब तक 9 प्रतिशत बारिश कम हुई है।

आज एमपी के इन जिलों में बारिश का अलर्ट

भारी बारिश का अलर्ट

विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, पांढुर्णा जिलों में अति भारी बारिश होने का अलर्ट है। 24 घंटे के अंदर यहां पर साढ़े 4 से 8 इंच तक बारिश हो सकती है। भोपाल, राजगढ़, हरदा, खरगोन, बड़वानी, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, शाजापुर, आगर-मालवा, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, मंडला, दमोह, सागर, छतरपुर जिलों में भारी बारिश हो सकती है। 24 घंटे में साढ़े 4 इंच तक बारिश होने का अनुमान है।

हल्की बारिश, गरज-चमक

आलीराजपुर, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, पन्ना, टीकमगढ़, मैहर और निवाड़ी जिलों में हल्की बारिश, आंधी और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।

Tags:    

Similar News