MP Weather: मध्यप्रदेश के 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, भोपाल के महादेवपानी में बह गए तीन लड़के
MP Weather: मध्यप्रदेश में कहीं तेज तो कहीं भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक वर्तमान समय पर तीन सिस्टम एक्टिव हैं जो प्रदेश को भिगो रहे हैं। बारिश का दौर अभी जारी रहेगा।;
MP Weather: मध्यप्रदेश में कहीं तेज तो कहीं भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक वर्तमान समय पर तीन सिस्टम एक्टिव हैं जो प्रदेश को भिगो रहे हैं। बारिश का दौर अभी जारी रहेगा। ट्रफ लाइन और साइकोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव होने के कारण ऐसा हो रहा हैं मौसम विभाग ने एमपी के 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी भोपाल के मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 1 जून से अब तक 14 प्रतिशत बारिश ज्यादा हो चुकी है। पूर्वी मध्यप्रदेश में औसत से 9 प्रतिशत अधिक और पश्चिमी मध्यप्रदेश में औसत से 20 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है।
पानी में डूबे दो को बचाया, एक का शव बरामद
एमपी भोपाल के समीप स्थित पर्यटन स्थल महादेव पानी में तीन लड़के तेज बहाव में बह गए। जिनमें से दो को पहले बचा लिया गया। जबकि एक लापता नाबालिग का शव सोमवार तड़के 3 बजे मिला। एसडीआरएफ की टीम ने पुलिया से करीब 200 मीटर दूर शव को रिकवर किया। एसडीईआरएफ भोपाल के प्लाटून कमांडर जेएल कोठारी के मुताबिक 15 साल का लड़का लापता था। मौके से दो बाइक मिली थीं। दोनों बाइक पानी में फंसी थीं जिनको बाहर निकाला गया। पानी में बहे जिंदा बचाए गए शुभम सोनी ने बताया कि तीन दोस्त ईंटखेड़ी छाप से आए थे। हम वहां पर बैठे थे जहां पानी का बहाव कम था। अचानक पानी का बहाव तेज हो गया। मेरा दोस्त बह गया उसे मैंने पकड़ लिया था। वह और अभिषेक बच गए किंतु 15 वर्षीय विधान सेन पानी के तेज बहाव में बह गया। जिसका शव बरामद कर लिया गया है।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने एमपी के 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है जिसमें जबलपुर, छिंदवाड़ा, सागर समेत अन्य जिले शामिल हैं। जबकि प्रदेश के 9 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट है जिनमें सिंगरौली, सतना, छतरपुर, पन्ना, बालाघाट, मंडल, सिवनी, कटनी और डिंडोरी शामिल हैं। मौसम विभाग के मुताबिक मानसून पूर्वी हिस्से में शिफ्ट हो गया है इससे यहां अगले दो-तीन दिन तक तेज बारिश का दौर जारी रहेगा।
एमपी में अगले 24 घंटे मौसम का यह रहेगा हाल
मौसम विभाग के मुताबिक एमपी के विदिशा, रायसेन, बैतूल, हरदा, शिवपुरी, छिंदवाड़ा, जबलपुर, उमरिया, सागर और श्योपुरकला में बिजली की गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान यहां 24 घंटे के भीतर 4 इंच तक बारिश होने की संभावना है। जबकि सिंगरौली, सिवनी, कटनी, डिंडोरी, सतना, छतरपुर, पन्ना, बालाघाट और मंडला में अति भारी बारिश होने का अनुमान है। यहां अगले 24 घंटे में 8 इंच तक बारिश हो सकती है। वहीं दमोह, शहडोल, अनूपपुर, रीवा, सीधी, भिंड, दतिया, निवाड़ी व टीकमगढ़ में भारी बारिश हो सकती है। यहां साढ़े 4 इंच तक पानी बरस सकता है। भोपाल, खंडवा, नर्मदापुरम, सीहोर, इंदौर, रतलाम, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, उज्जैन, देवास, नीमच, गुना, मंदसौर, आगर मालवा, शाजापुर, नरसिंहपुर, मुरैना, ग्वालियर और अशोक नगर में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
इन जिलों में अब तक सबसे ज्यादा हुई बारिश
मध्यप्रदेश के कई जिलों में अब तक जोरदार बारिश हो चुकी है। सबसे ज्यादा बारिश सिवनी में 22 इंच दर्ज की गई है। जबकि नरसिंहपुर में 20 इंच बारिश हुई है। छिंदवाड़ा, मंडला, सागर, इंदौर में 16 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। पन्ना, शहडोल, उमरिया, बैतूल, भिंड, बुरहानपुर, देवास, हरदा, नीमच, रायसेन, रतलाम, सीहोरा, शाजापुर, श्योपुरकला, शिवपुरी, उज्जैन, विदिशा, कटनी, निवाड़ी, जबलपुर, डिंडोर, बालाघाट और अनूपपुर में 12 इंच से अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है।