MP Old Pension Scheme: पुरानी पेंशन बहाली की मांग, सीएस के नाम सौंपा ज्ञापन
मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ द्वारा मुख्य सचिव के नाम 20 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया है।
Jabalpur: मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ द्वारा मुख्य सचिव के नाम 20 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया है। सीएस के नाम यह ज्ञापन संभागायुक्त को सौंपा गया। ज्ञापन में पुरानी पेंशन बहाली, स्वास्थ्य कर्मियों को नियमित करना सहित अन्य मांगे शामिल है। इस अवसर पर संघ के प्रांताध्यक्ष महेन्द्र शर्मा, अजय कुमार दुबे, संयुक्त मोर्चा के अटल उपाध्याय, रविकांत दहायत, रामकुमार मेहरा, विपिन पीपरे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
बंगले में ड्यूटी लगाने का विरोध
मप्र शिक्षक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संतोष मिश्रा ने कहा कि अनेक कर्मचारियों की कार्यालय के बजाय बंगलो में ड्यूटी लगाई जा रही है। संघ के भूपत सिंह, दिलीप सेन, श्रीमति अंजना सरोज, मुकेश शुक्ला, राजाराम तिवारी, दीपक वर्मा ने इस पर रोक लगाने की बात कही है।
प्रमोशन में भेदभाव
मप्र जागरूक अधिकारी कर्मचारी संयुक्त समानवय समिति ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 6 अप्रैल 2022 को जारी आदेश के अनुसार अधिकारी वर्ग का प्रमोशन किया गया है। निचले कर्मचारियों को प्रमोशन नहीं दिया गया। संघ के राबर्ट मार्टिन, स्टेनली नॉबर्ट, दिनेश गौंड, राकेश श्रीवास, शहीर मुमताज आदि ने इन कर्मियों को भी प्रमोशन का लाभ देने की मांग की है।