MP के 18 मेडिकल कॉलेजों में डीन की पदस्थापना: रीवा SSMC में डॉ. सुनील, GMC सिंगरौली में डॉ. राजधर को चार्ज; आदेश जारी

मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग ने 18 मेडिकल कॉलेजों में डीन की पोस्टिंग की है। इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं।;

facebook
Update: 2024-04-16 13:11 GMT
MP के 18 मेडिकल कॉलेजों में डीन की पदस्थापना: रीवा SSMC में डॉ. सुनील, GMC सिंगरौली में डॉ. राजधर को चार्ज; आदेश जारी
  • whatsapp icon

मध्यप्रदेश चिकित्सा शिक्षा विभाग ने मंगलवार को रीवा के श्यामशाह मेडिकल कॉलेज समेत राज्य के 18 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में नए डीन के पदस्थापना के आदेश जारी किए हैं। डॉ. सुनील अग्रवाल को रीवा के श्याम शाह मेडिकल कॉलेज (SSMC Rewa) का डीन बनाया गया है। वे जल्द ही इस पद पर पदभार ग्रहण करेंगे।

सिंगरौली के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय (GMC Singrauli) में डॉ. राजधर दत्त, शहडोल के बिरसा मुंडा चिकित्सा महाविद्यालय (BMMC Shahdol) में डॉ. गिरीश भागेश्वर रामटेके की डीन पद पर पोस्टिंग की गई है। 

इसी तरह डॉ. कविता एन. सिंह को भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज का डीन बनाया गया है। इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में डॉ. संजय दीक्षित को डीन बनाया गया है। डॉ. नवनीत सक्सेना को जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस चिकित्सा महाविद्यालय में डीन का पदभार सौंपा गया है।


18 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में नए डीन के पदस्थापना के आदेश


 


Tags:    

Similar News