दो दिवसीय प्रवास पर रीवा पहुंचे मुख्यमंत्री, कचरा संयंत्र प्लांट का किया लोकार्पण
रीवा। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान दो दिवसीय प्रवास रीवा पहुंचे। उन्होंने रायपुर कर्चुलियान तहसील अंतर्गत पहाड़िया गांव स्थित 158;
दो दिवसीय प्रवास पर रीवा पहुंचे मुख्यमंत्री, कचरा संयंत्र प्लांट का किया लोकार्पण
रीवा। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान दो दिवसीय प्रवास रीवा पहुंचे। उन्होंने रायपुर कर्चुलियान तहसील अंतर्गत पहाड़िया गांव स्थित 158 करोड़ से बनाये गये एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कचरा संयंत्र प्लांट का लोकार्पण किया।
बताया गया है कि 28 नगरीय निकायों से कचरा एकत्रित होगा जिससे 6 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा। कार्यक्रम उपरांत मुख्यमंत्री कलेक्ट्रेट सभागार में नगर निगम के 5 वर्षो के विकास कार्यो के रोडमैप पर अधिकारियों से चर्चा करेंगे। इससे पूर्व मुख्यमंत्री रीवा पहुंचने पर भाजपा नेताओं द्वारा चोरहटा हवाई पट्टी में जोरदार स्वागत किया गया।