इंदौर में जन्में थें बॉलीबुड के भाईजान, ग्वालियर के सिंधिया स्कूल में की थी पढ़ाई

मध्य प्रदेश से गहरा तालुक्ख रखते हैं सलमान खान।

Update: 2021-12-29 03:41 GMT

बॉलीबुड के भाईजान एक्टर सलमान खान ने फिल्म जगत की ऊंची उड़ान भले ही भरी हो, लेकिन जमीन का पहला पायदान उन्होने मध्य प्रदेश की धरती पर ही रखा था। इतना ही नही उन्होने शिक्षा की शुरूआत भी मध्यप्रदेश में की थी।

सलमान का जन्म 56 वर्ष पहले इंदौर के न्यू पलासिया के कल्याणमल नर्सिंग होम में हुआ था। 27 दिसंबर 1965 में इंदौर में सुबह 10 बजकर 4 मिनट पर सलमान खान का जन्म हुआ था। नर्सिंग होम के कमरा नंबर 16 से आज भी सलमान की यादें जुड़ी हैं। कल्याणमल नर्सिंग होम जो जर्जर हो चुका था, सरकार 100 करोड़ की लागत से उसे नया रूप दे रही है।

सलमान के दादा थें पुलिस महानिदेशक

खबरों के तहत सलमान खान के दादा अब्दुल रशीद खान अफगानिस्तान से इंदौर आए थे। वे होल्कर स्टेट के समय महेश्वर में 12 साल तक पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनात रहे। सलमान के पिता सलीम खान का जन्म भी इंदौर में ही हुआ था।

उनके परिवार के लोग वर्तमान में इंदौर के खान कंपाउंड में रहते हैं। सलीम खान बचपन में गर्मियों की छुट्टियों में अपने पिता से मिलने महेश्वर जाते थे। आपको बता दें कि सलमान की दबंग 3 की शूटिंग भी महेश्वर में हुई है। इस दौरान सलमान ने यहां पर काफी समय बिताया है।

भाईजान नही भूले गन्ना का रस

परिवार के लोगो का कहना है कि बॉलीवुड एक्टर सलमान खान जब भी इंदौर आते, पलासिया स्थित गन्ने के रस के ठेले पर जाकर रस जरूर पीते थे। परिवार के लोगो का कहना है कि खानपान के शौकीन सलमान को बेसन का हलवा और सोन हलवा काफी पसंद है।

ग्वालियर में की थी पढ़ाई

सलमान के चाचा नईम खान ने मीडिया को बताया कि सलमान खान की शुरुआती शिक्षा ग्वालियर के सिंधिया स्कूल में हुई थी। मुंबई शिफ्ट होने के बाद उनका इंदौर से रिश्ता लगभग टूट सा गया। भले की सलमान आज मुबंई और बॉलीबुड के सितारे हो, लेकिन एमपी से उनका गहरा रिश्ता है।

Tags:    

Similar News