भोपाल डीएम ने दिए निर्देश सीएम हेल्पलाइन के लंबित सभी प्रकरण निराकृत करें
MP Bhopal News: भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह (Bhopal DM Ashish Singh) ने टी.एल बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline) के आवेदन की शिकायतों का संतुष्टि के साथ निराकरण किया जाए, यह सुनिश्चित करे कि किसी भी स्तर पर विभाग में कोई पेंडेंसी न रहे।
MP Bhopal News: भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह (Bhopal DM Ashish Singh) ने टी.एल बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline) के आवेदन की शिकायतों का संतुष्टि के साथ निराकरण किया जाए, यह सुनिश्चित करे कि किसी भी स्तर पर विभाग में कोई पेंडेंसी न रहे।
इस दौरान कलेक्टर आशीष सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि किसी विभाग में समय-सीमा के अंतर्गत किए जाने वाले कामों की कोई पेंडेंसी नहीं होना चाहिए अन्यथा संबंधी विभाग के अधिकारी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।
उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को कार्यालय में आने वाले आवेदनों पर भी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। उनमें आने वाले आवेदन का रिकार्ड रख कर कार्यवाही की जाए। कोई भी विभाग आने वाले आवेदनों को लेने से मना नहीं करेगा और आवेदकों को सही सूचना भी प्रदान करेंगे। टी.एल बैठक में सीईओ जिला पंचायत ऋतुराज सिंह, एडीएम, एसडीएम और अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।