Anganwadi Workers In MP: आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का संघर्ष लाया रंग, मानदेय में वृद्धि के आदेश जारी
Anganwadi Workers In MP: मध्य प्रदेश में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आंगनवाड़ी सहायिकाओं तथा मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है।
Anganwadi Workers In MP: मध्य प्रदेश में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आंगनवाड़ी सहायिकाओं तथा मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। मध्यप्रदेश शासन महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय द्वारा इनके मानदेय में वृद्धि के लिए सेवा शर्तों में संशोधन जारी कर दिया है। इनके मानदेय में वृद्धि की स्वीकृति 1 जुलाई 2023 से प्रदान की गई है। अगस्त 2023 मे इन्हें बढ़ा हुआ मानदेय मिलाकर भुगतान प्राप्त होगा। मानदेय वृद्धि को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लगातार सरकार से मांग कर रहे थी।
किसका कितना बढा मानदेय
जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को हर माह मिल रहे मानदेय में 3000 रुपए की वृद्धि की गई है। वहीं आंगनवाड़ी सहायिका एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मिल रहे मानदेय पर 750 रुपए प्रतिमाह की वृद्धि की गई है। यह जुलाई से लागू हो जाएगा अगस्त महीने में मिलने वाले मानदेय से प्राप्त होगा।
वही महिला बाल विकास विभाग द्वारा एक और बड़ा संशोधन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए किया गया है। जानकारी के अनुसार आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 1000 रूपये वार्षिक वृद्धि की जाएगी। इसी तरह आंगनबाड़ी सहायिका एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय राशि में हर वर्ष 500 रुपये हर वर्ष वृद्धि राजमद से अगले वर्ष मिलेगा।
बताया गया है कि 62 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकी सेवानिवृत्ति पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को एकमुश्त 125000 रुपये का भुगतान किया जाएगा। वही इसी तरह 62 वर्ष की आयु पूरी कर चुकी आंगनवाड़ी सहायिका एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सेवानिवृत्ति पर 100000 रुपये का भुगतान स्वीकृत किया गया है। यह लाभ 1 जुलाई 2023 के उपरांत सेवानिवृत होने वालों को दिया जाएगा। सरकार द्वारा दिया गया यह आदेश 1 जुलाई 2023 से प्रभावशाली हो जाएगा।