करोड़ों खर्च के बाद भी उजड़ गया अमृत पार्क, पढ़िए पूरी खबर : SATNA NEWS
करोड़ों खर्च के बाद भी उजड़ गया अमृत पार्क, पढ़िए पूरी खबर : SATNA NEWS नगर निगम की खाली भूमि जो सतना हवाई पट्टी के बाहर है। उस खाली लगभग;
करोड़ों खर्च के बाद भी उजड़ गया अमृत पार्क, पढ़िए पूरी खबर : SATNA NEWS
SATNA NEWS। नगर निगम की खाली भूमि जो सतना हवाई पट्टी के बाहर है। उस खाली लगभग 22 एकड़ जमीन पर नगर निगम सतना द्वारा आम जनता की सुविधा और शहर की सुंदरता बढ़ाने के लिये एक पार्क का निर्माण कराया गया। जिस पर सतना नगर निगम ने लगभग चार करोड़ रुपये खर्च किये।
मप्र में ओबीसी के लिए बढ़ाए गए 14 से 27 प्रतिशत आरक्षण पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक
इन चार करोड़ में से 1 करोड़ 80 लाख रुपये पार्क की सुंदरता के लिए नर्सरी से फूल पौधे खरीदे गये जिसकी प्रति पौधों की कीमत लगभग 300 रुपये बताई गई है। इसके साथ ही पार्क निर्माण शाखा के बजट में दो फव्वारों का निर्माण भी कराया गया। इस पार्क की सुरक्षा के लिये 6 लोग गनमैन के रूप में अलग-अलग पारियों में ड्यूटी कर रहे हैं।
चौकीदारों की मौजूदगी के बावजूद फव्वारों की चोरी हो गई। साथ ही 1 करोड़ 80 लाख रुपये के पौधे जो लगाए गए थे उन्हें पालतू जानवर चर गए जबकि पार्क चारो तरफ बाउण्ड्री बनी हुई है। इसके बावजूद चोरी हो रही है और पार्क को जानवर नुकसान पहुंचा रहे हैं। लेकिन जिम्मेदार कह रहे कि कोई चर्चा नहीं करनी है।
MP: उपचुनाव में 11 बजे तक 14 प्रतिशत से ज्यादा हुआ मतदान, मुरैना में चली गोलियां
कोरोना ने 24 घंटे में की रीवा में हद पार, ले ली 3 की जान…
रीवा: SP साहब हमें बचा ले..रोज करते है मनचले छेड़छाड़ और मारने की धमकी भी देते है…
दीवाली के बाद स्कूलों में लौटेगी रौनक, बोर्ड के नियमानुसार शुरू हो सकेगी कक्षाएं : MP NEWS