मन्नतें पूरी हुई तो श्रद्धा और विश्वास का बन गया भव्य मंदिर : Shahdol News

मन्नतें पूरी हुई तो श्रद्धा और विश्वास का बन गया भव्य मंदिर : Shahdol News देवी-देवताओं के मान्यताओं की कहानी अद्भुत है। देवी-देवता

Update: 2021-02-16 06:46 GMT

मन्नतें पूरी हुई तो श्रद्धा और विश्वास का बन गया भव्य मंदिर : Shahdol News

शहडोल (Shahdol News) । देवी-देवताओं के मान्यताओं की कहानी अद्भुत है। देवी-देवता अपनी प्रतिष्ठा स्वयं अपने हिसाब से करा लेते हैं। कुछ इसी तरह की कहानी रीवा-शहडोल मार्ग के बगल में 1958 के बीच एक बांस के पेड़ के नीचे मिली माता के मूर्ति की है। जहां आज श्रद्धा और विश्वास मेला लगता है।

बताया गया है कि रीवा के एक ठेकेदार ने निर्माण कार्यो के लिय माता से मन्नत मांगी। उनकी मन्नत पूरी हो गई तो ठेकेदार ने एक चंडी माता का मंदिर बनवा दिया। इसके बाद आसपास के लोगों की श्रद्धा बढ़ने लगी और वहां आना-जाना शुरू हो गया, लोगों द्वारा मान-मनौती की जाने लगी। वहीं जब मन्नते पूरी होने लगी तो लोग दान-पुण्य करने लगे।

असंतुष्टों के लिए एक और लालीपाप, ऐसे देंगे मंत्री का दर्जा : MP NEWS

धीरे-धीरे लोग बड़ा मंदिर बनवा दिया। लोग मन्नतों के लिये मंदिर में नारियल बांधने लगे। अब यहां हजारों की संख्या में नारियल बंधे हुए हैं। इस मार्ग से जो भी गाड़ियां गुजरती हैं तो उसका चालक गाड़ी से उतरकर मंदिर में दर्शन करने जरूर पहुंचता है। अब दूर-दूर तक चंडी माता के मंदिर की ख्याति फैल चुकी है।

लोगों में अटूट श्रद्धा-विश्वास

माता के मंदिर में मन्नते पूरी होने के कारण चंडी माता के प्रति लोगों में अटूट विश्वास एवं श्रद्धा है। लोगों द्वारा कथा, कीर्तन, मानस का आयोजन किया जाता है। चंडी माता की ख्याति बढ़ने के कारण शहडोल के साथ-साथ आसपास के जिलों के लोग भी मन्नते मांगने मंदिर पहुंचने लगे हैं। रीवा, सतना, शहडोल, जबलपुर, कटनी जिले के लोग चंडी माता के दर्शन करने पहुंचते हैं। माता मंदिर में पुजारी पं. रामसुहावन शास्त्री ने बताया कि आसपास के लोगों ने अपनी मन्नते पूरी होने पर मंदिर को भव्य रूप दिया है।

शिवराज सिंह द्वारा गरीबों के घर भोजन पर कांग्रेस ने साधा निशाना, कहा- राहुल गांधी को कर रहे हैं काॅपी

शिवराज सरकार समर्थित निर्दलीय विधायक शेरा पहुंचे कांग्रेस दफ्तर, राजनीतिक गलियारों में सुगबुगाहट शुरू!

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Similar News