कार को खड़ी करते ही भड़कने लगी आग, फिर 5 लोगो ने ऐसे बचाई अपनी जान..
कार को खड़ी करते ही भड़कने लगी आग, फिर 5 लोगो ने ऐसे बचाई अपनी जान..जिले के सोहागी टोल प्लाजा में गुरूवार की देर रात एक डस्टर वाहन में आग;
कार को खड़ी करते ही भड़कने लगी आग, फिर 5 लोगो ने ऐसे बचाई अपनी जान..
रीवा (REWA NEWS) । जिले के सोहागी टोल प्लाजा में गुरूवार की देर रात एक डस्टर वाहन में आग फैल गई और देखते-ही-देखते आग ने विकराल रूप ले लिए। जिससे वाहन पूरी तरह से आग की जद में आ गया और वह जल कर खाक हो गया है। बताया जा रहा है कि इंजन से आग वाहन में फैली थी।
5 लोगो न बचाई जान
वाहन में 5 लोग सवार थें और वे यूपी के प्रयागराज से मध्यप्रदेश के रीवा जिले की ओर आ रहे थें। टोल प्लाजा में पैसे देने के लिए जैसे ही उन्होने वाहन को रोका तो देखा कि इंजन में आग जल रही है। जिसके चलते समय गंवाए बिना वे वाहन से कूद कर आपनी जान बचा पाए।
दमकल ने बुझाई आग
टोल प्लाजा के कर्मचारियो ने मौके पर दमकल को बुलाया और जल रहे वाहन की आग बुझाई गईं। सही स्थान होने के कारण समय रहते आग को बुझा लिए गया। जिससे जन हानि नही हुई।
17 वर्ष की कम उम्र के प्रेमी पर ऐसे फिदा हुई महिला कि उठा लिया बड़ा कदम…
एक सप्ताह पूर्व भी हुई थी घटना
जिस टोल प्लाजा में वाहन जल गया हैं उससे कुछ ही दूरी पर एक सप्ताह पूर्व गैंस टैंकर में आग भड़क गई थी। अब डस्टर वाहन में आग लगने की घटना को लेकर लोगों में चर्चा व्याप्त है।