Yami Gautam beauty Secrets : यामी गौतम ग्लोइंग स्किन पाने के लिए इस फेस पैक का करती है इस्तेमाल, जानिए एक्ट्रेस का ब्यूटी सीक्रेट

Yami Gautam Beauty Secrets : यामी गौतम बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं। उनकी दमकती त्वचा को देखकर हर किसी के मन में यह सवाल जरूर आता होगा कि आखिर यह कैसे अपने त्वचा की देखभाल करती हैं।;

Update: 2021-08-06 16:24 GMT

Yami Gautam Photo-Instagram

Yami Gautam Beauty Secrets in hindi : मुम्बई। यामी गौतम बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेस है जो अपनी फिटनेस एवं खूबसूरती को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। बीते दिनों यामी ने धूमधाम से शादी की। इस दौरान वह अपने लुक एवं फैशन स्टाइल को लेकर जमकर सुर्खियों में रही। इस दौरान उनकी कई तस्वीरें वायरल हुई। जिसमें एक्ट्रेस बेहद सुन्दर नजर आई।


यामी की इन तस्वीरों को देखकर हर किसी के मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि आखिर वह इतनी सुन्दर कैसे दिखती हैं। वह अपनी त्वचा की देखभाल कैसे करती हैं। इनकी दमकती त्वचा का राज क्या हैं। ऐसे में आज हम आपको यामी के कुछ ब्यूटी सीक्रेट शेयर करने जा रहे हैं। जिसका उपयोग वह खुद करती हैं। इन सीक्रेट को एक इंटरव्यू के दौरान यामी ने खुद शेयर किया था।


नवभारत टाइम्स में प्रकाशित एक आर्टिकल की माने तो यामी ने एक इंटरव्यू के दौरान खुद अपने ब्यूटी सीक्रेट शेयर किए थे। जिसमें यामी ने बताया कि वह घर पर तैयार हर्बल प्रोडक्ट से बने फेस पैक का इस्तेमाल करती हैं। यह फेस पैक उनके स्किन को धूप, प्रलूशन एवं धूल से बचाने की क्षमता प्रदान करता है। इस फेस पैक में सभी तरह के हर्बल प्रोडक्ट शामिल होते हैं। तभी तो ये हर्बल प्रोडक्ट यामी की त्वचा का हर स्थिति का सामना करते हुए उन्हें यंग एवं खूबसूरत बनाए रखने में मदद करते हैं।


ऐसे तैयार होता है यामी का फेस पैक

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यामी का फेस पैक शहद, ग्लिसरीन, गुलाबजल, नींबू से तैयार करती हैं। यह लिक्विड फर्म होता है। शहद त्वचा में नमी बनाने का काम करता है। जबकि नीबू सभी विकारों को ठीक करता है। शहर में प्राकृतिक मॉच्राइजर होता है। जो त्वचा के अंदर जाकर सभी डैमेज सेल्स को रिपेयर करके नई कोशिकाओं को पोषण देता है। यामी का फेस पैक लिक्विड फर्म में होने के कारण हर्बल प्रोडक्ट के गुण आसानी से त्वचा द्वारा सोख लिए जाते हैं जिससे त्वचा में कुछ दिनों बाद असर दिखने लगता है।

फेस पैक लगाने से पहले करती है यह काम

खबरों की माने तो यामी गौतम अपने चेहरे पर फेस पैक लगाने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से क्लीन करती हैं। इसके लिए वह घरेलु नुस्खा अपनाती हैं। वह चावल के बारीक पिसे पाउडर को दूध या दही में मिलाकर पेस्ट तैयार करती है फिर इससे अपना चेहरा क्लीन करती हैं। जिससे चेहरे की पूरी डेड स्किन निकल जाती है और फ्रेस एवं नई सेल्स बाहर आने लगती है। जिससे चेहरे में निखार आता है।


घर पर ऐसे बनाए फेस पैक

अगर आप भी यामी गौतम की तरह घर पर फेस पैक तैयार करना चाहते हैं तो आपको इन सामग्रियों की जरूरत पड़ेगी। जिसमें आधा चम्मच बेसन, एक चम्मच शहद, आधा चम्मच गुलाब जल, दो बूंद ग्लिसरीन, दो बूंद नीबू का रस। इन सभी सामग्रियों को अच्छी तरह से मिलाकर फेस पैक तैयार करें। चेहरे को अच्छी तरह से क्लीन करने के बाद इसे चेहरे हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगाएं। चेहरे में कुछ समय लगे रहने के बाद इसे ताजे पानी से धुल लें और सूती या कॉटन के कपड़े चेहरे को साफ करना न भूलें। ऐसा करने से कुछ दिनों बाद आपके चेहरे की रंगत बदलने लगेगी। 

Tags:    

Similar News