Why Do Some Songs Get Stuck in Your Head: कोई एक गाना दिनभर हमारे दिमाग में क्यों बजता रहता है?
Why does one song keep playing in My head all day long: कभी-कभी ऐसा होता है कि ना चाहते हुए भी आपके दिमाग में एक गाना बजता ही रहता है
Why Do Some Songs Get Stuck in Your Head: संगीत ऐसी देन है जिसका भाषा से कोई लेना-देना नहीं है. अगर इंसान की किसी गाने से वाइब्स मैच हो जाती हैं तो उसके बोल समझे बिना वह फेवरेट सॉन्ग बन जाता है. मगर कभी-कभी ऐसा होता है कि हमारे दिमाग में एक ही गाना बजता रहता है, हम चाहकर भी दिमाग के म्यूसिक प्लेयर से उस गाने को हटा नहीं पाते हैं. इतना ही नहीं कभी-कभी तो टीवी ऐड वाला म्यूसिक भी जुबां पर ऐसे चढ़ जाता है कि हम दिन रात उस गाने को गुनगुनाते रहते हैं. ऐसा क्यों होता है आइये जानते हैं
आपके साथ भी ऐसा जरूर होता होगा कि आप किसी गाने को दिनभर गाते रहते हैं, गाते नहीं हैं तो वह धुन आपके दिमाग में बजती रहती है. आप जानते हैं कि ये गाना आपकी बिना मर्जी के बज रहा है फिर भी आप पाऊस बजट नहीं दबा पाते
दिमाग में गाना क्यों बजता रहता है
जो गाना आपकी जुबान या दिमाग में जाकर अटक जाता है, ऐसी सिचुएशन को वैज्ञानिक भाषा में ईयरवॉर्म्स (Earworms). कहते हैं. ईयरवॉर्म्स उस गाने या धुन को कहते हैं जो सुरली हो और आसानी से याद होने वाली हो. ड़े-थोड़े वक़्त के अंतराल के बाद हमारा दिमाग़ इसे दोहराता रहता है. इसलिए कई बार हम एक गाने को अक्सर पूरा दिन गुनगुनाते दिखाई दे जाते हैं.
वैज्ञानिक इसे Involuntary Musical Imagery भी कहते हैं. ऐसा इस लिए होता है क्योंकी हमारे दिमाग का ऑडिटरी कॉर्टेक्स (Auditory Cortex) हिस्सा सक्रिय हो जाता है. ये वो हिस्सा होता है जो किसी बात को सुनकर उसे समझने और उसके अनुसार व्यवहार करने में इंसानों की मदद करता है.
एयरवोर्म्स को कैसे रोकें
How To Get Rid Of Earworms: ऐसी सिचुएशन दिमाग खराब करने वाली होती है, आप कोई दूसरी चीज़ कर रहे होते हैं और आपके दिमाग में गाना बजता रहता है. ऐसा प्रार्थना करते वक़्त, कंप्यूटर में काम करते वक़्त यहां तक की परीक्षा में बैठने के दौरान भी होता रहता है. ऐसे में आप दिमाग को बुद्धू बनाने के लिए कोई दूसरा काम शुरू कर सकते हैं. इसका इलाज दवाई से तो नहीं हो सकता मगर वैज्ञानिक कहते हैं कि ऐसी सिचुएशन में आपको च्विंगम चबाना शुरू कर देना चाहिए