Swapna Shastra : अगर रात को आए ये सपने तो घबराने की जरूरत नहीं, पढ़िए पूरी खबर
Swapna Shastra : रात के वक़्त सोते समय हमें कई प्रकार के डरावने सपने आते है. जिससे आपको घबराने की जरूरत नहीं है. बल्कि इन सपनो का कोई न कोई मतलब आपके जिंदगी से जरूर होता है. गहरी नींद में आए सपने कभी-कभी सच भी हो जाते है जो हमें भविष्य के बारे में बताते है. ;
Swapna Shastra : रात के वक़्त सोते समय हमें कई प्रकार के डरावने सपने आते है. जिससे आपको घबराने की जरूरत नहीं है. बल्कि इन सपनो का कोई न कोई मतलब आपके जिंदगी से जरूर होता है. गहरी नींद में आए सपने कभी-कभी सच भी हो जाते है जो हमें भविष्य के बारे में बताते है.
सपने में छिपकली को देखना
शास्त्रों के अनुसार यदि आपको सपने में छिपकली दिख रही है. इसका मतलब है की आपको धन की प्राप्ति होने वाली है.
तोता का दिखना
सपने में अगर आपको तोता दिख रहा है तो मान लीजिए आपको धन की प्राप्ति जल्द ही होने वाली है.
आत्महत्या करना
सपने में अगर आप आत्महत्या करते दिख रहे हो तो मान लो आपकी उम्र बढ़ने वाली है.
सपने में सांप देखना
सपने में सांप को देखने का मतलब है की आपको जल्द कामयाबी मिलने वाली है.
हमारा न्यूज़ पोर्टल इस खबर की पुष्टि नहीं करता है. शास्त्रों के अनुसार दिए गए मान्यताओं को हमने आपको दिखाया है.