Beauty tips : धनिया से बनाए कुछ गजब के फेस पैक, जो बनाए आपका चेहरा बेदाग

धनिया रसोईघर के अलावा हम इसे ब्यूटी बेनिफिट्स में भी इसका उपयोग करतें हैं।;

Update: 2021-12-10 14:52 GMT

Beauty tips :  भारतीय मसालों में धनिया किचन की आन-बान और शान होता है क्योंकि धनिए (Coriander) को मसालों का राजा कहा जाता है। अक्सर जब धनिया (Coriander) की बात होती है तो हमें चटनी की याद आती है जो खाने में बहुत स्वादिष्ट होती है। धनिया (Coriander) रसोईघर के अलावा हम इसे ब्यूटी बेनिफिट्स में भी इसका उपयोग कर सकते हैं। धनिया (Coriander) में विटामिन ए, सी, के और फाइबर, कैल्शियम, आयरन, टोटल पोलीअनसैचुरेटेड व मोनोसैचुरेटेड, नियासिन, फैटी एसिड, पाए जाते हैं। जो हमारी स्किन से दाग-धब्बे दूर करते हैं. हम बाजार से ब्यूटी प्रोडक्ट्स (Beauty products) लेकर आते हैं, जिनमें केमिकल की मात्रा बहुत अधिक पाई जाती है जिससे कई बार हमारे फेस पर जलन, लाल दाग हो जाते हैं। आज हम ऐसा नुस्खा बताते हैं जो बहुत आसानी से रसोई में मिल जाता है:

धनिया के बीज से फेस स्क्रब बनाएं (Make a face scrub with coriander seeds)

सबसे पहले धनिया के बीज (coriander seeds) को साफ करके, उनको हल्का सा क्रश करें और एक बाउल में क्रश धनिया, नींबू का रस, और शहद को अच्छे से मिक्स करके चेहरे पर स्क्रब (face scrub) करें और दो-तीन मिनट बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। इस स्क्रब से डेड स्किन आसानी से निकल जाती है साथ ही ब्लैकहेड्स की समस्या भी कम हो जाती है।

धनिया के बीज से टोनर बनाएं (Make a toner with coriander seeds)

टोनर (toner) बनाने के लिए हमें एक कटोरी पानी में धनिया के बीज (coriander seeds) भिगोने होते हैं सुबह इस पानी को छानकर स्प्रे बोतल में भर लेते हैं। धनिया के बीज (coriander seeds) में एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं जो स्किन रैशेज जैसी समस्या को दूर करते हैं।

धनिया के बीज से फेस पैक बनाएं (Make face pack with coriander seeds)

धनिया के बीजों (coriander seeds) से फेस पैक बनाने के लिए भीगे हुए धनिया के बीजों (coriander seeds) को पीसकर कर एक बाउल में एलोवेरा जेल के साथ मिक्स कर लें। और 15 मिनट तक अपने चेहरे पर रखे और फिर गुनगुने पानी से धो लें।

धनिया के पत्तों से फेस पैक बनाएं (Make face pack with coriander leaves)

धनिया के पत्ते (coriander leaves) को साफ करके उसे दूध के साथ पीस लें और पिसे हुए पेस्ट को एक बाउल में शहद व नींबू का रस डालकर पेस्ट बनाएं जिसे चेहरे पर सूखने तक लगाएं। वह बाद में पानी से धो लें धनिया डेड स्किन को बाहर निकालने में सहायक, वही दूध नेचुरल क्लींजर (Natural cleanser) माना जाता है।

Tags:    

Similar News