Silica Gel Use: नए जूतों और बैग में अंदर मिलने वाला छोटा सा पैकेट क्या होता है, किस काम में आता है?
Silica Gel Use: बैग और जूतों के साथ मिलने वाले सफ़ेद रंग का वो पैकेट छोटे-छोटे सिलिका जेल से भरा होता है;
Silica Gel Use: आपने गौर किया होगा कि जब भी आप कोई बैग या नए जूते खरीदते हैं तो उनके अंदर सफ़ेद रंग का छोटा सा पैकेट होता है. जिसमे लिखा रहता है 'Do Not Open' और Do Not Eat'. क्या आपने कभी सोचा है कि वो चीज़ आखिर है क्या? वैसे बहुत लोग उस पैकट को बाहर निकालकर फेंक देते हैं जबकि ऐसा करना नहीं चाहिए।
जूतों के डिब्बों और बैग जैसे कई सामान के अंदर मिलने वाला वो पैकेट सिलिका जेल (Silica Gel) से भरा होता है. आप जब उस पैकेट को छूतें होंगे तो अंदर ढेर सारी मोतियों जैसा कुछ महसूस होता होगा और पैकेट खोलने पर उसके अंदर से नमक जैसे दिखने वाली चीज़ निकलती होगी। असल में वही छोटी-छोटी चीज़ें ही सिलिका जेल कहलाती हैं.
सिलिका जेल का क्या इस्तेमाल होता है
असल में सिलिका जेल बड़ी काम की चीज़ होती है. इसमें हवा में ही नमि को सोख लेने की क्षमता होती है. इन्हे इसी लिए चमड़े, कपड़े और इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स के डिब्बों में रखा जाता है.
दरअसल जूते या बैग बनने के बाद काफी समय तक डिब्बों में बंद रहते हैं. हवा में मौजूद नमि ऐसे प्रोडक्ट्स को खराब कर देती है. ऐसे में सिलिका जेल बड़ा काम आता है. वह हवा में मौजूद नमि को सोख लेता है और प्रोडक्ट को खराब नहीं होने देता। .
एक सिलिका जेल का पैकेट काफी लम्बे वक़्त के लिए काम आता है. आप इसे हमेशा के लिए अपने जूतों के डिब्बों या लेदर बैग्स के अंदर रख सकते हैं ताकि नमि होने पर भी यह उसे अब्सॉर्व कर सकते हैं
सिलिका जेल का जादू देखने के लिए आप इसका पैकेट खोलकर इसे एक जगह इकठ्ठा कर लें और उसमे थोड़ा सा पानी डालें। आप देखेंगे की यह जेल पूरे पानी को अपने अंदर सोख लेंगे और किसी बर्फ का रूप ले लेंगे।