Samsung Airdresser : हैंगर पर टागते ही गंदा कपड़ा धुल कर पहनने के लिये होगा तैयार, जानिये कैसे
Samsung Airdresser : हैंगर पर टागते ही गंदा कपड़ा धुल कर पहनने के लिये होगा तैयार, जानिये कैसे सुविधा। गंदे कपड़े धोने और सुखाने की समस्या जल्द
Samsung Airdresser : हैंगर पर टागते ही गंदा कपड़ा धुल कर पहनने के लिये होगा तैयार, जानिये कैसे
सुविधा। गंदे कपड़े धोने और सुखाने की समस्या जल्द ही लोगों की दूर हो जायेगी। मशीन से जब चाहे तब कपड़े को साफ और रिफ्रेश कर सकते हैं। दरअसल, इलेक्ट्रॉनिक्स प्रमुख सैमसंग भारत में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करने की योजना बना रही है। दक्षिण कोरियाई कंपनी कपड़ों की देखभाल के लिए स्मार्ट क्लोदिंग केयर सोल्यूशन डिवाइस एयर ड्रेसर (Samsung Airdresser )लॉन्च करने की योजना बनाई है। इस डिवाइस के जरिए कंज्यूमर्स अपने घरों में झटपट कपड़ों को साफ कर सकेंगे।
Samsung Airdresser : रिफ्रेश के साथ सैनिटाइज भी
एयर ड्रेसर इसी साल नवंबर में यूके में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने कहा कि यह मशीन गंदगी और जर्म्स को साफ करने के साथ ही कपड़ों को रिफ्रेश और सैनिटाइज भी करती है।
Micromax IN Note 1 ऑनलाइन उपलब्ध, ऐसे आधे दाम में खरीद सकते है आप..
भारत में अगले सप्ताह होगा Samsung Airdresser लॉन्च
सैमसंग इसे यूके के बाद भारत में अगले सप्ताह यहां के कंज्यूमर्स के लिए लॉन्च कर सकती है। हालांकि, अभी लॉन्च की तारीख तय नहीं किया गया है।
कपड़ों से डस्ट मिनटों में होगा खत्म
कंपनी का कहना है कि इस डिवाइस ( Samsung Airdresser ) में जेट एयर सिस्टम होगा। साथ ही तीन एयर हैंगर्स होंगे। किसी भी तरह के कपडे जिसे आप साफ करना चाहते हैं उसे इस हैंगर पर टांगना होगा। इसके बाद मशीन खुद व खुद उसे साफ करके रिफ्रेश कर देगा। यह मशीन तेज हॉट स्टीम से कपड़ों की बदबू और छिपे जर्म्स का सफाया करती है। यह बेहद कम आवाज और वाइब्रेशन के साथ काम करती है। इसका सीधा फायदा उन यूजर्स को होगा जो इस ड्राई-क्लीनिंग मशीन को घर के अंदर रखना चाहते हैं।