Benefits Of Kasturi Turmeric: कस्तूरी हल्दी से करें त्वचा की इन समस्याओं को दूर

आयुर्वेद में बहुत लंबे समय से कस्तूरी हल्दी का इस्तेमाल त्वचा के लिए किया जा रहा है।;

Update: 2022-01-15 22:00 GMT

Benefits Of Kasturi Turmeric: हम सभी जानते हैं कि हल्दी हमारी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होती है। बहुत से स्किन केयर प्रोडक्ट्स में हल्दी का यूज किया जाता है। बहुत से लोग अपने फेस पैक (Face pack) में हल्दी का इस्तेमाल करते हैं। क्या आपने कस्तूरी हल्दी (Musk turmeric) का इस्तेमाल किया है? क्या आपको पता है कि कस्तूरी हल्दी हमारी त्वचा के लिए कितनी फायदेमंद होती है? नहीं! आज हम इस आर्टिकल में आपको कस्तूरी हल्दी के फायदे के बारे में बताएंगे।

क्या है कस्तूरी हल्दी (What is Kasturi Turmeric)

कस्तूरी हल्दी को जंगली हल्दी (Wild turmeric) के नाम से भी जाना जाता है। आयुर्वेद में बहुत लंबे समय से कस्तूरी हल्दी का इस्तेमाल त्वचा के लिए किया जा रहा है। इसकी खुशबू बहुत अच्छी होती है और अधिकतर स्किन केयर प्रोडक्ट्स (Skin care products) में हल्दी की जगह कस्तूरी हल्दी का ही यूज किया जाता है। देखने में कस्तूरी हल्दी बिल्कुल अदरक की तरह होती है लेकिन इसको जब काटेंगे तो अंदर का हिस्सा पीला नजर आएगा।

कस्तूरी हल्दी के गुण (Properties of Kasturi Turmeric)

सेहत के दृष्टिकोण से जंगली हल्दी अर्थात कस्तूरी हल्दी काफी फायदेमंद होती है। उसी तरह से हमारी स्किन का ख्याल भी कस्तूरी हल्दी बहुत अच्छे से रखती है। कस्तूरी हल्दी के अंदर एंटी बैक्टीरियल और एंटी ऑक्सीडेंट गुण (Anti bacterial and anti oxidant properties) पाए जाते हैं। जो चेहरे पर स्थित दाग धब्बों को दूर करते हैं और चेहरे को बनाए रखते हैं जवां और चमकदार।

स्किन के लिए कस्तूरी हल्दी के फायदे (Benefits of Kasturi Turmeric for Skin)

पिग्मेंटेशन की समस्या से दिलाए निजात (Get rid of pigmentation problem)



चेहरे पर होने वाली पिगमेंटेशन की समस्या (Pigmentation problem) से कस्तूरी हल्दी निजात दिलाती है। अगर आपके चेहरे पर भी यह समस्या है तो एक चम्मच कस्तूरी हल्दी में थोड़ा दूध मिलाकर अपने चेहरे पर लगा ले। करीब 10 मिनट बाद अपने चेहरों को नार्मल पानी से धो लें।

दाग धब्बों से दिलाए छुटकारा (Get rid of blemishes)



अगर आपका चेहरा मुंहासे या किसी भी तरह के दाग धब्बे (Blemishes) से खराब हो रहा है तो कस्तूरी हल्दी आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। एक चम्मच नीम के पाउडर में थोड़ी कस्तूरी हल्दी और शहद मिलाकर पेस्ट बना लें और इसे अपने चेहरे पर लगाएं। हफ्ते में दो-तीन बार इस पेस्ट का यूज करने से आपके चेहरे के दाग धब्बे गायब हो जाएंगे।

टैनिंग करें रिमूव (Remove tanning)



एक चम्मच कस्तूरी हल्दी में मसूर की दाल और मुल्तानी मिट्टी को मिला ले। इसका प्रयोग अपने शरीर पर और अपने चेहरे पर स्क्रब की तरह करें। हफ्ते में दो बार इसका यूज करने से स्किन की ट्रेनिंग (Tanning) दूर होगी।

Tags:    

Similar News