एक आम इंसान की कुछ भूलें, जो सुधर जाएं तो लाइफ से आधी प्रॉब्लम खत्म हो जाए, मजा आ जाए, लेकिन होती ही नहीं

Mistakes Of A Common Man: एक कॉमन मैन अपनी लाइफ में इतना बिजी होता है कि उसे अपना ध्यान रखने का समय ही नहीं मिलता

Update: 2022-02-23 14:39 GMT

Mistakes Of A Common Man: एक आम आदमी या बैचलर अपनी जिंगदी की उलझनों में इतना व्यस्त रहता है कि खुद को कभी समय नहीं दे पाता, फिर एक वक़्त ऐसा भी आता है जब समय होते हुए भी आलस इतना बढ़ जाता है कि इंसान अपने जरूरी कामों को भी करने में आलसी हो जाता है, रोजमर्रा की लाइफ में एक आलसी इंसान पहाड़ चढ़ने के लिए भी तैयार हो जाता है लेकिन जब बात खुद के भूले कामों को निपटाने की होती है तो शरीर में दम ही नहीं रह जाता। 

लेकिन अगर एक कॉमन मैन अपनी लाइफ स्टाइल में कुछ चीज़ों से परहेज कर ले और भूली हुई छोटी-छोटी चीज़ों को निपटाने लगे तो ज़िन्दगी आसान हो जाती है लेकिन ये पिद्दी भर के काम करने में जो पहाड़ जैसा बोझ महसूस होता है ये ससुरा हल्का होता ही नहीं 

ऐसी 10 चीज़ें जो इंसान सुधार ले तो लाइफ सेट हो जाए 

1. अपना कमरा खुद साफ़ करना 

भारत में बहुत से बैचलर्स के साथ यही समस्या है, ऑफिस और दोस्तों के काम के लिए सिर के बल भाग जाते हैं, घर में पड़े-पड़े मोबाइल चलाते रहते हैं लेकिन खुद का रूम जब साफ़ करने की बारी आती है तो मन से आवाज उठती है,अरे यार आज नहीं कल कर देंगे, इसी कल के चक्कर में कमरा किसी बूचड़खाने जैसा दिखने लगता है और बाद में घर के किसी दूसरे सदस्य को आपका कमरा साफ़ करना पड़ता है। 

2. सुबह जल्दी उठकर थोड़ा एक्सरसाइज करना 

ये काम तो बैचलर्स के लिए हिमालय में चढ़ने से भी ज़्यादा मुश्किल है, लेट नाइट मूवीज देखने के बाद सुबह किस्से उठा जाता है, और अगर कोई 9 बजे के पहले नींद से जगा दे तो वह दुश्मन दिखाई पड़ने लगता है। वैसे तो दिनभर भागादौड़ी होती है लेकिन बात जब एक्ससरसाइज या जिम की होती है तो इसमें भी आज नहीं कल से वाला फार्मूला अप्लाई हो जाता है। 

3. बैंक के ज़रूरी काम न निपटाना 

बैंक जाने में बहुत से लोगों को मरन छाने लगती है, ना तो ITR भरने से कोई मतलब है या ही बैंक अकाउंट में जाकर पैसे जमा करने में कोई दिलचस्पी होती है, बैंक की पासबुक कहां रखी है मालूम ही नहीं होता 

4. अपने सभी डॉक्युमेंट्स मेंटेन रखना 

स्कूल से लेकर कॉलेज में मिलने वाली डिग्री और आधार, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस को मेन्टेन रखने में भी बहुत लोगों को बोरियत लगती है, लेकिन जब कहीं काम फंसता है तो मम्मी याद आती हैं. 

5. कपडे खुद धोना 

बहुत से ऐसे लाड साहेब होते हैं जो अपने कपडे तो क्या रुमाल भी नहीं धोते, घर में वाशिंग मशीन रखी भी हो तो उसे चलाते कैसे हैं ये मालूम ही नहीं होता, ये काम भी घर के किसी दूसरे मेंबर के जिम्मे हो जाता है। 

6. खुद के लिए असली न होना 

खली टाइम में बहुत कुछ किया जा सकता है लेकिन कुछ लोगों में इतना आलास होता है कि वो खुद के लिए भी टाइम नहीं निकालते, घर में बैठे-बैठे मोबाइल ताड़ते रहने में जो आनंद है वो और कहीं नहीं मिलता 

7. अपनी हेल्थ को इग्नोर करना 

कमर में दर्द हो, या फिर कहीं चोट लगी हो, आलसी आदमी डॉक्टर के पास नहीं जाता, उसे लगता है घर में जो दवाई पड़ी है वो खा लिए तो ठीक हो जाएगा, लेकिन ऐसा करना बाद में पछतावे का कारण बन जाता है। इसी लिए चाहें जितना भी आलस हो खुद की हेल्थ को लेकर कॉन्शियस रहना चाहिए 

8. हमेशा बाहर का खाना, खाना 

बहुत से लोगों को घर में बना खाना अच्छा नहीं लगता, कुछ लोग तो ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर भी ठेलों और रेस्टोरेंट में मिलने वाले स्वादिस्ट भोजन से करते हैं. घर में रोटी दाल किसी अच्छी लगती है लेकिन सड़क में जिस जलेबी पर मक्खियां भिनभिनाती रहती है उसका स्वाद ही अलग होता है 

9. पैसों की बचत करना 

ऐसे लोग अपनी कमाई के पैसे खाने-पीने में खर्च कर देते हैं, न तो कहीं इन्वेस्ट करते हैं न बैंक में जमा रखते हैं, जो फ्यूचर में एक बहुत बड़ी समस्या के रूप में जन्म  लेता है 

10. घर के काम को नजरअंदाज करना 

घर में कोई काम बताए तो उसे आधा करना या भूल ही जाना, मां आलू मंगवाए तो प्याज खरीदकर ले आना, गेहूं पिसवाना, घर का राशन लाना, पानी भरना, खाना पकाना, बिजली का बिल भरने जाना, खली गैस सिलेंडर भरवा कर लाना ये आलसी इंसान के लिए किसी सज़ा से कम नहीं है 

अगर कोई इंसान अपनी लाइफ से इन 10 चीज़ों को ठीक कर ले तो बहुत से रुके हुए काम पूरे हो जाएंगे लेकिन ये आलस है की मानता नहीं। 

Tags:    

Similar News