Masala Bread Recipe: घर में बेहद आसानी से नाश्ते में बनाए लजीज मसाला ब्रेड, जानिए बनाने की रेसिपी
घर पर मसाला ब्रेड बनाकर स्वाद के साथ-साथ सेहतमंद डिश का लुत्फ़ उठा सकेंगे।
Masala Bread Recipe: अक्सर आपने लोगो को बाहर ब्रेड की बनी चीजों को खाते देखा होगा, लेकिन ये आपके सेहत के लिए कितनी सही है, ये तय कर पाना मुश्किल है। ऐसे में आप क्यों ना घर में ही कुछ ऐसा बना कर अपना स्वाद भी बढ़ा सकते और इससे आपकी सेहत पर भी कोई बुरा असर नही पड़ेगा। नाश्ते में आप मसाला ब्रेड एक शानदार ऑप्शन है। रेसिपी स्वादिष्ट होने के साथ-साथ बेहद कम समय में तैयार की जा सकती है। इसमें ब्रेड के साथ-साथ कुछ सब्जियों की जरूरत पड़ती है। खास बात तो यह है कि इसे हर उम्र के लोग इसे बड़े चाव से खाते हैं ।इसे आप लंच डिनर और ब्रेकफास्ट में भी बना सकते हैं तो चलिए जानते हैं ये रेसिपी कैसे बनाई जाती है ?
मसाला ब्रेड बनाने के लिए आवश्यक सामग्री (Ingredients needed to make Masala Bread)
4 बड़े ब्रेड के स्लाइस
2 कली लहसुन की
2 बिग स्पून मक्खन
1/2 छोटी गाजर बारीक काट लें
1/2 मीडियम साइज प्याज
½ स्माल साइज शिमला मिर्च
1 हरी मिर्च
1/2 टमाटर बारीक कटे हुए
2 बिग स्पून टमॅटो कैचप
1 बड़ा स्पून पाव भाजी मसाला
नमक स्वाद मुताबिक
बनने की सिंपल विधि
मसाला ब्रेड बनाने की विधि (Masala Bread Recipe:)
-सबसे पहले आपको ब्रेड के स्लाइस को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर एक बाउल में अलग से रख देना है।
-इसके बाद आपको एक पैन में मक्खन को जरा सा गर्म करना है
-और कटा हुआ लहसुन और प्याज इसमें डाल दे।
- इसे 2 मिनट के लिए इसे भूनते रहे।
-इसके बाद कटी हुई इसमें शिमला मिर्च, टमाटर और गाजर डालना होगा।
-इसके बाद नमक डालकर अच्छे से मिला लें ।
-सब्जियों को 3 से 4 मिनट तक पकने के लिए छोड़ दें।
-इसके आगे की विधि में आपको पाव भाजी मसाला टमाटर सॉस आदि को एक मिनट तक पकाना है।
-और अंत में आपको कटे हुए ब्रेड के टुकड़े इसमें डालें और मिश्रण में अच्छी तरह से मिला ले।
-और चंद मिनट तक इसे पकाएं और आंच को बंद कर दे।इस तरह से आप मसाला ब्रेड लोगों को सर्व कर सकते हैं।