Mango peels: आम के छिलके से बढ़ेगी खूबसूरती, चमक उठेगा आपका चेहरा

Mango peels for face care: गर्मी के दिनो में आम की यादे आम बात है. बता दे की इन दिनों मार्केट में चौतरफा सिर्फ आम ही आम दिखाई पड़ते है. आम के छिलको को अक्सर आप फेक देते है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की आम के छिलके आपके लिए कितने लाभदायक है. आम के छिलके आपको सुन्दर और खूबसूरत बना सकता है.आम के छिलके मुँहासे और चेहरे की खोई तेजी को वापस ला सकते है. ;

Update: 2021-07-03 10:21 GMT

Mango peels for face care: गर्मी के दिनो में आम की यादे आम बात है. बता दे की इन दिनों मार्केट में चौतरफा सिर्फ आम ही आम दिखाई पड़ते है. आम के छिलको को अक्सर आप फेक देते है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की आम के छिलके आपके लिए कितने लाभदायक है. आम के छिलके आपको सुन्दर और खूबसूरत बना सकता है.आम के छिलके मुँहासे और चेहरे की खोई तेजी को वापस ला सकते है. 

ऐसे तैयार करें फेस पैक (Mango peel face pack)

जिस तरह आम का गूदा हेल्दी है, उसी तरह इसका छिलका भी चेहरे के लिए अच्छा होता है. आम के छिलके से फेस पैक तैयार कर सकते हैं. 

इसके लिए छिलके को कुछ दिनों के लिए धूप में सुखाएं. 
इसे बारीक पीस लें. 
इस पाउडर में दही या गुलाब जल मिलाकर हर दिन चेहरे पर लगाएं. 
इस फेस पैक से त्वचा की डार्क स्पॉट और पिग्मेंटेशन दूर होती है.
टैनिंग दूर करता है आम का छिलका (Mango peel removes tanning)

आम के छिलके से आप चेहरे की टैनिंग भी दूर कर सकती हैं. 
इसके लिए मैंगो पील को अपनी टैनिंग वाली स्किन पर लगाएं और हाथों से मसाज करें
कुछ देर अगर आप इसे चेहरे पर लगाकर धो देंगे तो आपकी स्किन से टैनिंग हट जाएगी.
ऐसा करने से स्किन में ग्लो भी लौट आएगा.
आम से बनाएं स्क्रब
आम के छिलके के अलावा आप आम के गूदे से भी चेहरा साफ कर सकती हैं. 

एक पके हुए आम का गूदा एक कटोरी में निकालें. 
इसमें एक चम्मच मिल्क पाउडर और एक चम्मच शहद मिलाएं. 
इन्हें मिलाकर इस पेस्ट को चेहरे पर गोलाई में लगाना शुरू करें. 
इस स्क्रब को लगाने से चेहरे का डेड स्किन और ब्लैकहेड्स साफ होता है. 
त्वचा पर नेचुरल ग्लो नजर आता है.
मुंहासे हटाए (remove acne)
अगर आप पिंपल्स यानी मुंहासों से परेशान हैं, तो कच्चे आम को बारीक काटकर उसे पानी में उबाल लें. अब इस पानी से रोजाना दिन में दो बार जरूर चेहरा साफ करें, फायदा जल्दी होगा.

 

Similar News