Fashion Hacks: इयररिंग्स को करना हो रियूज तो करें इन हैक्स का इस्तेमाल

स्टाइलिश दिखने के लिए इयररिंग्स सबसे बेस्ट ऑप्शन है।

Update: 2022-02-09 20:00 GMT

Fashion Hacks: स्टाइलिश दिखने के लिए इयररिंग्स सबसे बेस्ट ऑप्शन है। स्टाइलिश लुक को कैरी करने के लिए इयररिंग्स वेस्टर्न आउटफिट इंडियन आउटफिट दोनों के साथ पहने जाते है। जहाँ वेस्टर्न और कैजुअल आउटफिट (Casual outfit) के साथ महिलाएं लाइट इयररिंग्स पहनती हैं वहीं ट्रेडिशनल वीयर के साथ हैवी इयररिंग्स जँचते हैं। वेडिंग पार्टी में ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ हैवी झुमको की तो बात ही कुछ और हैं। कई बार ऐसा होता है कि हैवी इयररिंग्स में से एक टूट जाता है या फिर कही खो जाता है तो दूसरा इयररिंग खराब समझकर फेंक दिया जाता हैं। लेकिन आज हम आपको इयररिंग्स को रियूज करने के कुछ हैक के बारे में बताएंगे

बनाएं इयरिंग को ब्रोच (Make an earring a brooch)



हैवी इयररिंग्स (Heavy earrings) की कीमत बहुत ज्यादा होती है. बहुत बार ऐसा होता है कि एक कान का ईयररिंग टूट या खो जाता है। आप दूसरे इयरिंग को फेके ना बल्कि इयररिंग्स को अपने कुर्ते, शर्ट या साड़ी में ब्रोच (Brooch) की तरह यूज करें।

इयरिंग को बनाएं मांगटीका (Make the earring Mangtika)



अगर आपका एक इयरिंग खो चुका है तो दूसरे को आप अपने ट्रेडिशनल आउटफिट (Traditional outfit) के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। मांगटीका (Mangtika) की तरह इयररिंग्स को यूज करना हो तो इयररिंग (Earring) में काले धागे का यूज करें। ऐसा इसलिए क्योंकि काला धागा बालों में बड़ी आसानी से छिप जाता है। इयररिंग्स को फेकने से अच्छा है इसका रियूज इस तरह करें।

हैवी इयरिंग पहनते समय रखें इन बातों का ध्यान (Keep these things in mind while wearing heavy earrings)



अगर आप हैवी इयररिंग्स पहनना तो चाहती है लेकिन इन्हें पहनने से आपके कानों में बहुत दर्द भी होता है। तो इस दशा में दर्द को कम करने के लिए आप चाहें तो अर्लोब पैच (Earlobe patch) का यूज कर सकती हैं। आपका यह पैच दिखाई नहीं पड़ेगा और आपके कान पीछे बड़ी आसानी से चिपक भी जाता है। इसे पहनने से आपके झुमके लटकेंगे नहीं और कानों में होने वाला दर्द भी कम होगा।

Tags:    

Similar News