सपने में अगर ये 5 चीज़ नज़र आए तो चौका देगी आपको ये खबर, पढ़िए
NEW DELHI: एक रिसर्च के अनुसार हम जो सोचते है वही सपना देखते है लेकिन कई का मानना है उनका सपना सही होता है. रात हो या दिन सोते समय ज्यादातर लोग सपने देखते है. कुछ लोगों को रात में देखे गए सपने याद नहीं रहते और उन्हें ऐसा लगता है कि वे सपना देखते ही नहीं. कई बार ऐसा भी होता है की हम रात में देखे गए सपनों से डर जाते हैं और इसके चलते हमारे मन में बुरे ख्याल आते हैं.
अगर आप अपने किसी अध्यापक को सपने में देखते है तो यह आपको जीवन में सफलता के संकेत देता है.यदि आप अपने सपने में देवों के देव महादेव को देखते हैं तो यह आपके लिए सुखो में वृद्धि के संकेत होते हैं.
कहा जाता है सपने में खुद को या किसी अन्य को मुंडन करवाते हुए देखना काफी अशुभ होता है. दरअसल यह सपना परिवार में किसी की मृत्यु का अंदेशा है
कहा जाता है अगर सपने में कौआ नजर आए तो यह काफी अशुभ होता है. दरअसल सपने में कौआ दिखना किसी अशुभ घटना को दर्शाता है.कहा जाता है सपने में खुद को यात्रा करते हुए देखना काफी अशुभ माना जाता है. इसके अलावा ध्यान रखें कि जब कभी आप खुद को सपने में यात्रा करते हुए देखते हैं तो उसके अगले दिन भूल से भी यात्रा ना करें.