मधुमक्खी के काटने का घरेलू इलाज : Madhumakhi Ke Katne Ka Gharelu Upay
Home Remedies for Bee Bite : मधुमक्खी यूं तो देखने में बहुत छोटी लगती है, मगर अगर यह काट ले तो बहुत तकलीफ होती है. इसके डंक (Bee Stings) मारने वाली स्किन लाल पड़ जाती है और इस पर सूजन आ जाती है.
Home Remedies for Bee Bite : मधुमक्खी यूं तो देखने में बहुत छोटी लगती है, मगर अगर यह काट ले तो बहुत तकलीफ होती है. इसके डंक (Bee Stings) मारने वाली स्किन लाल पड़ जाती है और इस पर सूजन आ जाती है. साथ ही स्किन (Skin) पर खुजली महसूस होती है. वहीं तेज दर्द (Pain) की वजह से आराम नहीं आता. यहां तक कि कई बार दर्द और जहर के प्रभाव से बुखार तक आ जाता है. कुछ लोगों को तो एलर्जी (Allergies) तक हो जाती है. ऐसे में यदि आपको मधुमक्खी काट ले तो आपको क्या घरेलू उपाय करना चाहिए। आज हम आपको बताते है.
-मधुमक्खी के डंक को जितनी जल्दी हो सके निकाल दे, इससे ज़हर का असर कुछ कम हो जाता है। डंक नहीं निकालेंगे, तो शरीर में ज़हर फैलने का ख़तरा बढ़ जाता है। डंक निकालने के बाद प्रभावित जगह को एंटीसेप्टिक साबुन से धो लें। उसके बाद पोंछकर एंटीसेप्टिक क्रीम भी लगा लें।
-कई औषधीय गुणों से भरपूर शहद भी मधुमक्खी के काटने पर राहत पहुंचाता है. शहद का एंटी-बैक्टीरियल गुण संक्रमण को बढ़ने से रोकता है. इसलिए घाव पर शहद लगा लें. यह दर्द में राहत देता है. साथ ही यह खुजली को कम करने में प्रभावी होता है.
-प्रभावित जगह पर बर्फ लगाने से कई तरह की परेशानियों और लक्षणों में राहत मिल जाएगी. ठंड की वजह से विषाक्त पदार्थ बहुत अधिक फैलता नहीं है. इसके अलावा ये दर्द कम करने में भी सहायक होता है.
-सफेद टूथपेस्ट लगाने से भी दर्द में आराम मिलेगा। ये ज़हर के प्रभाव को भी कम करता है। इससे सूजन में भी राहत मिल सकती है।
-मधुमक्खी के डंक मारने से दर्द और सूजन से राहत पाने के लिए आप बर्फ का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इसके लिए प्रभावित जगह पर बर्फ का टुकड़ा लगाएं. इससे दर्द में आराम मिलेगा.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. रीवा रियासत इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)