Happy Propose Day 2022: किसी लड़की व लड़के को प्रपोज करने का ये है शानदार तरीका, 100 प्रतिशत बन जाएंगी बात

Happy Propose Day 2022: आज के दिन प्रपोज डे मनाया जा रहा है.;

Update: 2022-02-08 04:45 GMT

Happy Propose Day 2022: हम लोग जानने वाले हैं कि आप लोग लड़की कैसे पटा सकते हैं बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो लड़की के सामने जाते ही शर्म आ जाते हैं और उससे अपने दिल की बात नहीं बोल पाते हैं उनके लिए आज मैं बहुत अच्छा तरीका खोज कर ले कर आया हूं इस लेख में मैं आप लोगों को बेस्ट तरीका बताऊंगा लड़की प्रपोज करने के लिए

हमारी लाइफ में कभी ना कभी एक ऐसी लड़की से प्यार जरूर होता है जिसे हम प्यार का इजहार करना तो चाहते हैं लेकिन दिल में इतनी हिम्मत नहीं रहती है हम लोगों को शर्म आती है तो आज से आपका शर्म आना बंद हो जाएगा

लड़कियां लड़कों में ज्यादा कुछ नहीं चाहती वह बस चाहती है कि जिस लड़के से वह प्यार करें वह लड़का उसे खुश रखे उसकी देखभाल करें और उसकी हर जरूरतों को पूरा करें एक लड़की लड़के में यही देखती है और साथ में लड़की की खूबसूरती भी देखती है हालांकि हम यह नहीं बोल सकते कि हर लड़की एक जैसी होती है लड़कियों का मन भी अलग अलग रहता है

लड़की को प्रपोज कैसे करें | how to propose a girl in Hindi

अगर आप लोग लड़की पटाना चाहते हैं या फिर लड़की को प्रपोज करना चाहते हैं तो जितना भी मैं आपको तरीका बता रहा हूं उसे बिल्कुल आजमाआइएगा मैं सौ परसेंट लिख कर देता हूं कि लड़की आपसे पट जाएगी ।

शीशे के सामने बातें करें

अगर आप किसी लड़की को प्रपोज करना चाहते हैं और आज से पहले आप लोगों ने किसी भी लड़की को प्रपोज नहीं किया है तो आपके दिल के अंदर धक धक जरूर करेगा तो इसीलिए आप लोगों को एक आईने के सामने आ जाना है और जो भी बात आप लोग उस लड़की से करने वाले हैं आपको यह मानना है कि यह आईना ही वह लड़की है और आप को घंटों उससे बातें करना है अगर आप लोग यह सीख जाएंगे तो लड़की के सामने जाते ही आप लोग उसे बिल्कुल अच्छे से प्रपोज कर पाएंगे आपको कोई भी मुश्किल नहीं आएगी

लड़की को इंप्रेस करने का तरीका | how to impress girl

अगर आप लोग लड़की को प्रपोज करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको लड़की को इंप्रेस करना पड़ेगा तभी आपको पता चलेगा लड़की भी आपको चाहती है या फिर नहीं तो आपको इसके लिए क्या करना पड़ेगा चलिए मैं आपको बताता हूं ।

1• जब भी आप लोगों को वह लड़की देखें जिसे आप पसंद करते हैं और प्रपोज करना चाहते हैं तो उसे आपको हमेशा मुस्कुराते हुए देखना है

2• लड़की के सामने आते ही आप लोगों को अपनी नजरें नीचे झुका लेना है और थोड़ा सा डरने की एक्टिंग करना है

3• अगर लड़की आपसे कुछ बातें करना चाहती है तो आप लोगों को उनका सवाल बिल्कुल ध्यान से सुनना है और तब उसका जवाब देना है

4• अगर लड़की आपको देखकर हंसती है तो इसका मतलब है वह धीरे-धीरे आपसे इंप्रेस हो रही है

5• आप लोगों को लड़की की तारीफ करनी है उसकी सहेलियों के सामने या फिर उसी के सामने लड़कियों को तारीफ सुनना काफी अच्छा लगता है

लड़कियां पटने से पहले क्या हिंट देती हैं | ladki kaise Pataye 2022

अगर आप लोग यह जानना चाहते हैं कि जिस लड़की को प्रपोज करने वाले हैं या फिर जिसे आप पसंद करते हैं वह भी आपको चाहती है या फिर नहीं तो आप लोग इस तरीके की मदद से पता लगा सकते हैं ।

1• जब भी लड़की आपकी तरफ देखेगी तो वह अपने बालों को धीरे धीरे सहलाएगी और थोड़ा मुस्कुराए गी

2• अगर आप लड़की के पास मैसेज करते हैं और उसका तुरंत जवाब आता है तो इसका मतलब है वह आपको कुछ स्पेशल फील कराना चाहती है

3• अगर लड़की आपके पास पहले मैसेज करती है तो इसका मतलब है कि वह आपको कुछ हिंट देना चाहती है कि वह आपसे प्यार करती है

4• अगर आप लोगों को इनमें से कोई भी हिंट नहीं मिल रहा है तो इसका मतलब प्रपोज करने का अभी सही समय नहीं है तो आप लोग उससे थोड़ा और घुल मिलकर रहिए

रोजाना सीक्रेट बातें करें | how to propose girl in Hindi

अगर आप लोग लड़की को इंप्रेस करना चाहते हैं तो आपको हमेशा उस से छोटी मोटी सीक्रेट बातें बतानी पड़ेगी आपको हमेशा शुरुआत करना है कि मैं तुमको एक बात बताना तो नहीं चाहता था लेकिन मैं बता रहा हूं अगर आप लोग शुरुआत इस शब्द से करेंगे तो लड़की आपके बातों पर ज्यादा ध्यान देगी और हो सकता है कि उसकी नजर में सोचे कि आप उसे ज्यादा अहमियत देते हैं तो शायद वह आपसे इंप्रेस हो सकती है ।

सोशल मीडिया से जुड़े रहे | connect with social media

अगर आप किसी लड़की को प्रपोज करना चाहते हैं तो उससे पहले आप लोगों को एक दूसरे से सोशल मीडिया पर जुड़ा रहना पड़ेगा आपको लड़की को सोशल मीडिया पर खोजना है चाहे वह इंस्टाग्राम हो फेसबुक हो या फिर टिक टॉक हो आपको उसे खोजना है और फॉलो करना है और छोटी-मोटी बातें करना है शुरू कर देना है अगर वह आप पर ज्यादा ध्यान देती है आपके मैसेज का जल्दी रिप्लाई देती है तो इसका मतलब है वह धीरे-धीरे इंप्रेस हो रही है

लड़की के साथ जबरदस्ती ना करें | don't force a girl

अगर आप लोग लड़की को पटाना चाहते हैं उसे इंप्रेस करना चाहते हैं तो हमेशा जो लड़की को पसंद है वह करना चाहिए अगर लड़की आपसे नहीं इंप्रेस हो रही है तो आपको कभी भी गंदी हरकत नहीं करनी है अगर वह लड़की आपके साथ रिलेशन में नहीं रहना चाहती तो उसे छोड़ देना चाहिए क्योंकि अगर आप लोग उसका पीछा करेंगे फालतू के उसे परेशान करेंगे तो आप परेशानी में भी पढ़ सकते हैं रिलेशनशिप में कब लाना चाहिए जब दोनों लोग राजी हो तब

लड़की पटाने के लिए क्या करें | how to impress girl Tips

-अगर आप लोग लड़की को पटाना चाहते हैं इंप्रेस करना चाहते हैं तो उसके सामने किसी और लड़की की तारीफ ना करें

-जब भी आप लोग लड़की से मिलने जाए तो उसके लिए एक गुलाब का फूल जरूर लेकर जाए उसे पसंद आएगा

-लड़की के मिलते ही आपको अपने मोबाइल को स्विच ऑफ कर देना है ताकि आप लड़की को पूरा समय दे पाए और उसे स्पेशल फील कराए

-कभी भी आपको लड़की के साथ ऐसी बातें नहीं करनी है जिसे लड़की पसंद ना करती हो वरना वह आपसे नाराज भी हो सकती है

-लड़की गाली गलौज और लड़ाई झगड़ों से बहुत दूर रहती है इसीलिए उसके सामने इस तरह की बातें नहीं करनी चाहिए

-जब भी आप लोग लड़की से मिलने चाहिए तो अच्छा कपड़ा पहने और उसके साथ-साथ अपने मुंह में दो इलायची के दाने जरूर डालें इससे आपकी मुंह में फ्रेशनेस बनी रहती है

लड़की पटाने से पहले किन बातों का ध्यान रखें | What to keep in mind before impressing a girl

अगर आप लोग किसी लड़की को इंप्रेस करना चाहते हैं उसे पटाना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ेगा जो मैंने आप लोगों को नीचे विस्तारपूर्वक समझाया है ।

1• लड़की को प्रपोज करने से पहले जल्दबाजी नहीं करना चाहिए सबसे पहले यह पता कर लेना चाहिए कि लड़की भी आपको पसंद करती है या फिर नहीं जल्दबाजी करेंगे तो आप की कुटाई भी हो सकती है

2• जब तक आप लोग लड़की से सामने से बात ना कर ले तब तक उस लड़की के पास आपको फोन नहीं करना चाहिए इससे लड़की आपको लुच्चा और लफंगा समझेगी

3• सबसे पहले आपको उस लड़की से दोस्ती करनी पड़ेगी बहुत सारे ऐसे लड़के रहते हैं जो लड़की से 2 से 3 दिन तक बातें करते हैं और उसे आई लव यू बोल देते हैं जो कि यह बहुत ही खराब काम है

4• जब भी आप लोग अपना नया रिलेशनशिप शुरू करें तो पुरानी बातों को भूल जाए अगर पुरानी बात करेंगे तो इससे आपके बीच दरार पड़ सकता है और आपको रिजेक्शन का सामना भी करना पड़ सकता है

Tags:    

Similar News