Sensitive Skin Allergy: इन कारणों से होती है सेंसिटिव स्किन पर एलर्जी और जलन की समस्या

अपनी स्किन टाइप के अनुसार ही ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना चाहिए।

Update: 2022-02-09 21:00 GMT

Sensitive Skin Allergy: बहुत से स्किन केयर टिप्स (Skin care tips) को फॉलो करती हैं महिलायें ताकि उनकी स्किन हमेशा ग्लोइंग और जवां बनी रहे। हम सभी जानते हैं कि हर किसी की त्वचा अलग अलग होती है। एक्सपर्ट्स हमेशा यही सुझाव देते हैं कि अपनी स्किन टाइप के अनुसार ही ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना चाहिए। जिन महिलाओं की स्किन सेंसिटिव होती है उनके लिए सबसे मुश्किल काम होता है किसी नए प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना, क्योंकि उन्हे डर रहता है कि कही उनकी सेंसिटिव स्किन (Sensitive skin) पर नए प्रोडक्ट अप्लाइ करने से जलन, रैशेज और खुजली जैसी समस्याएं ना शुरू हो जाए। इतना ही नहीं सेंसिटिव स्किन वाली महिलाओं के परफेक्ट स्किन केयर रूटीन द्वारा भी उनके चेहरे की चमक कम होना शुरू हो जाती है। इसलिए बड़ा मुश्किल होता है सेंसिटिव स्किन के लिए परफेक्ट स्किन केयर रूटीन (Perfect skin care routine) बनाना । अब सवाल ये उठता है कि सेंसिटिव स्किन पर किसी भी नए प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना स्किन एलर्जी (Skin allergies) का कारण क्यों बनता है? आइए जानते हैं-

कैसी होती है सेंसिटिव स्किन यानि संवेदनशील त्वचा (How is sensitive skin)



ऐसे लोग बहुत कम है जिन्हें अपनी स्किन के बारे में सही जानकारी होती है। अधिकतर महिलायें स्किन केयर प्रोडक्ट (Skin care products) का इस्तेमाल बिना स्किन टाइप (Skin type) जाने करती हैं। लेकिन ऐसा करना गलत है कोई भी ब्यूटी प्रोडक्ट खरीदने और स्किन केयर रूटीन फॉलो करने से पहले ये जानना जरूरी है कि आपका स्किन टाइप कैसा है। जैसे कि सेंसिटिव स्किन टाइप पर यदि कोई प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया जाए तो ऐसा करने से स्किन लाल हो जाती है या उस पर चकत्ते दिखाई देते हैं। सेंसिटिव स्किन साधारणतः ड्राई और खींची-खींची रहती है। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो आपको अधिकतर एल्कोहल फ्री उत्पाद (Alcohol free products) का इस्तेमाल करना चाहिए।

स्क्रब करने का गलत तरीका (The wrong way to scrub)



स्क्रब (Scrub) त्वचा के लिए बेहद जरूरी है, लेकिन अगर ये गलत तरीके से किया जाए या फिर आवश्यकता से अधिक किया जाए तो त्वचा खराब भी हो सकती है। हमेशा हल्के हाथ से स्क्रब करना चाहिए। तेज हाथों से स्क्रब करने के कारण स्किन फट जाती है। हेल्दी और ग्लोइंग स्किन हमेशा बनी रहे इसके लिए हफ्ते में एक बार ही स्क्रब करें। सेंसिटिव स्किन वाले माइल्ड प्रोडक्ट (Mild product) का ही इस्तेमाल करें नहीं तो उनको स्किन एलर्जी (Skin allergies) का सामना करना पड़ सकता है।

अंत में यही कहना चाहूँगी कि यदि आपकि स्किन सेंसटिव है तो हमेशा किसी भी नए प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से पूर्व एक्सपर्ट से कंसर्ट कर लें।

Tags:    

Similar News