Airport में इन चीजों को न खरीदें, नहीं तो लगेगा जमके चूना, पैसे होंगे बर्बाद
Airport Shopping Guide: हवाई यात्रा के पहले एयरपोर्ट पहुँचने से पूर्व सुनिश्चित करें की आपके पास ये वस्तुएं है, अगर नहीं हैं तो आपको इन वस्तुओं को घर से या बाहर से ही लेकर जाना चाहिए।;
How to avoid wasting money at the airport: यात्रा करते समय आपको एयरपोर्ट पर जरुरत का हर सामान मिल जाता है. यह अपने आप में छोटी सी दुनिया कह सकते हैं आप और आप यदि हवाई यात्रा के दौरान जरुरत के सामान की खरीदी करना पसंद करते हैं तो ये जानकारी आपके काफी ज्यादा काम आ सकती है। क्योंकि एयरपोर्ट (Airport) में कई सामान अपने वास्तविक मूल्य से कई गुना अधिक रुपयों में आपको मिलते है। इसलिए आपको इन चीजों को भूलकर भी न खरीदने की सलाह है, बल्कि आपको इन वस्तुओं को घर से लेकर आना चाहिए, जिससे कि आपको बाद में पछतावा न हो. तो आइये जानते हैं ऐसी कौन सी वस्तुएं हैं जो की आपको घर से लेके जाना चाहिए;
पानी
आपको कभी भी एयरपोर्ट के अंदर पानी नहीं खरीदना चाहिए क्योंकि बाहर के मुकाबले अंदर 1 पानी की बोतल 200 प्रतिशत तक महंगी हो सकती है। और यात्रा के दौरान आप केवल 100 ml पानी ही रख सकते हैं।
इलेक्ट्रॉनिक सामान
अगर आप गलती से मोबाइल का चार्जर या ईयरफोन आदि भूल जाते हैं तो दिल थाम कर बैठिये क्योंकि आपकी धड़कने बढ़ने वाली हैं इनके दाम को सुनकर जी हाँ! इसके लिए आपको 30 से 50 फीसदी अधिक कीमत चुकानी होगी। अतः आपको ध्यान से इन चीजों को अपने बैग में रखना चाहिए। आशा करता हूँ की इनके रेट सुनकर आज से आपकी याददाश्त जरूर तेज हो जाएगी और आप कमेंट में मेरा धन्यवाद कर सकते हैं।
स्नैक्स
एयरपोर्ट पर जाने से पहले अपने साथ स्नैक्स या चिप्स के पैकेट जरूर लेकर जाएँ क्योंकि स्नैक्स के या चिप्स के पैकेट आपको यहाँ दोगुने रेट में मिलेंगे।
दवाइयां
हालांकि एयरपोर्ट में ये बहुत ही अच्छी सुविधा है की आप वहां से दवाइयां भी खरीद सकते हैं लेकिन बाहर की तुलना में इनके दाम आपको बढ़े हुए मिलेंगे। इसलिए कोशिश करें की आप अपनी दवाइयां घर या एयरपोर्ट के बाहर से ही लेके आएं।
(अगर इस लेख से आपके इल्म में इजाफा हुआ है या आपके लिए भविष्य में ये जानकारी उपयोगी सिद्ध हो सकती है तो Rewariyasat.com को सब्सक्राइब जरूर करें।)