स्वस्थ्य पाचन तंत्र के लिए अपनाएं खान-पान में खास पेय पदार्थ, कब्ज भागेगा दूर : Digestion Tips In Hindi

सेहत / Digestion Tips In Hindi : स्वस्थ्य शरीर के लिए पाचन तंत्र का मजबूत होना अति आवश्यक है। ऐसे मे ंहमें अपने खानपान का विशेष ध्यान रखना हो;

Update: 2021-02-16 06:47 GMT

स्वस्थ्य पाचन तंत्र के लिए अपनाएं खान-पान में खास पेय पदार्थ, कब्ज भागेगा दूर….

सेहत / Digestion Tips In Hindi : स्वस्थ्य शरीर के लिए पाचन तंत्र का मजबूत होना अति आवश्यक है। ऐसे मे ंहमें अपने खानपान का विशेष ध्यान रखना होगा। तभी हमारा पाचन तंत्र सही काम करेगा। ऐसे में हमे यह पता होना चाहिए कि हम क्या खांएं क्या नही। ज्यादातर गलत आहर हमारे पाचनतंत्र को नुक्शान पहुंचा पहुंचाता है। फिर ऐसे में कितना भी पौषटिक आहार क्यों न खाया जाय वह शारीर को पुष्ट नही कर पाता है।

यहाँ क्लिक करें : Best Sellers in Clothing & Accessories

पचन तंत्र को मजबूत रखने के लिए हमें कब्ज से बचना चाहिए। कब्ज से बचने का सबसे आसान तरीका है कि हम अपने आहार में कुछ खास पेय पदार्थों का शामिल करना चाहिए। आइये हम बात करते हैं खास तरह के 3 पेय की जो आपकी इम्यूनिटी बढ़ाने मे मदत मिलेगी। साथ ही कब्ज को दूर भगाने में रामबाण की एक औषधि की तरह काम करेगी।

मुंह के छालों को इन घरेलू नुस्खों से करें ठीक -Home Remedies Of Mouth Ulcers

सबसे पहले हम बात कर रहे हैं नीबू पानी की जो हमें कब्ज से राहत देने के साथ ही कई तरह से फायदेमंद है। वही संतरे का जूस लेने से इम्यूनिटी बढाने में मदत करता है तेा वहीं संतरा विटामिन सी से भरपूर होता है। यह पाचन तंत्र को मजबूत बनाने भी में हमारे शारीर को मदत करता हैं।

सेब और नाशपानी का जूस पौषिटिकता से भरपूर होता है। हय हमारे शरीर को पुष्ट करने के साथ ही हमारे पाचन क्रिया मंे आने वाली विकृति से बचाती हैं। सेव में विटामिन्स, मिनिरल्स के साथ ही एंटी आक्सीडेंट के साथ ही एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं। जो शरीर को कब्ज से राहत देते है। इसी तरह नाशपाती में पाचन तंत्र को मजबूत करने की छमता होती हैं। इसका हमें सेवन करना चाहिए।

 

Cinnamon in hindi : दालचीनी के अद्भुत फायदे, इन रोगों को दूर भगाने में है रामबाण

 

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

 Facebook 
WhatsApp Instagram Twitter Telegram | Google News

Similar News