Bridal Lahnga: लहंगा खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान

एक दुल्हन (Bride) के लिए शादी का दिन उसके जीवन का सबसे खास दिन होता है। यही कारण है कि इस दिन हर लड़की सबसे खूबसूरत और आकर्षक दिखना चाहती है।;

Update: 2022-05-12 12:28 GMT

Bridal Lahnga, Keep these things in mind while buying a lehenga: एक दुल्हन के लिए शादी का दिन उसके जीवन का सबसे खास दिन होता है। यही कारण है कि इस दिन हर लड़की सबसे खूबसूरत और आकर्षक दिखना चाहती है। जिसके लिए वह ब्राइडल लहंगा, फैशन स्टेटमेंट, परफेक्ट मेकअप, आउटफिट का चुनाव करना चाहती हैं। अधिकतर लड़कियां शादी के इस खास मौके पर ऐसा कुछ खरीदना चाहती हैं जो बिल्कुल अलग एवं शानदार लुक देने वाला हो। जब दुल्हन के लहंगे की बात आती है तो सबसे सुंदर लहंगे का चुनाव जरूरी हो जाता है। ज्यादातर दुल्हन को वेस्ट लहंगे अधिक पसंद आते है जो पारंपरिक लो-वेस्ट वाले लहंगे की तरह शानदार दिखते है। इस समय लहंगो में अनेक प्रकार के रंग, डिजाइन, और अनेक तरीकों से ब्राइडल लहंगे तैयार किए जाते हैं।आइए जानते है लहंगा खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखें?

सही कपड़े का करें चुनाव

ब्राइडल लहंगे के लिए जॉर्जेट या शिफॉन, वेलवेट, ब्रोकेड और सिल्क जैसे कपड़ों का चुनाव करना चाहिए। यह लहंगे गर्मी और सर्दियों में आसानी से पहन सकते हैं। इन्हें पहनकर अच्छा लुक आता है। जिससे दुल्हन सबसे सुंदर दिखाई देती है।

हाइट के अनुसार खरीदे लहंगा

लहंगा खरीदते समय हमेशा हाइट को ध्यान में रखते हुए खरीदना चाहिए। क्योंकि अधिकतर डिजाइनें ऐसी होती हैं जो लंबी हाइट की लड़कियों पर अच्छी लगती है। जबकि कुछ डिजाइनें कम हाइट वाली लड़कियों पर अधिक अच्छी लगती हैं। इसीलिए लहंगा खरीदते समय हाइट का अधिक ध्यान रखें

हर दुल्हन पर सभी डिजाइन अच्छे नहीं लगते हैं ऐसे में आकर्षक डिजाइन वाले लहंगे का इस्तेमाल करें। स्विफ्ट जैसे कपड़े लंबाई को छोटा दिखाते है। मोनोटोन लहंगा हाइट को बड़ी दिखाता है। ज्यादा लंबाई दिखाने के लिए बॉर्डर वाले लहंगो का चुनाव करना चाहिए।

चुनें बॉडी के अकॉर्डिंग लहंगा 

शादी का ब्राइडल लहंगा खरीदते समय सबसे जरूरी ध्यान देने योग्य एक बात यह है। हाई वेस्ट लहंगे के साथ-साथ हमारी बॉडी पर भी ध्यान देना चाहिए।

केप स्टाइल ब्लाउज 

अगर हमारी बॉडी ऊपर और नीचे से समान चौड़ाई वाली है। तो केप स्टाइल ब्लाउज (Cape style blouse) के साथ ए-लाइन हाई-वेस्ट लहंगा (A-line high-waist lehenga) खरीदना चाहिए। यह कॉमिनेशन आपकी बॉडी पर अच्छा लगेगा।

बेल शेप बॉडी (Lahnga For Bell shape body)

बेल शेप बॉडी का मतलब शरीर का निचला हिस्सा अधिक हैवी होना। ऐसे में ऐसे लहंगे का चुनाव करें जिसमें नीचे का हिस्सा हैवी ना दिखे। ऐसे में दुल्हन को हैवी प्लीट्स वाला ब्राइडल लहंगा और इसके साथ एम्बेलिश्ड क्राॅप ब्लाउज या कोल्ड शोल्डर ब्लाउज के साथ पहनायें।

एप्पल शेप बॉडी (Lahnga for Apple Shape Body)

यदि आपकी बॉडी कमर के पास से चौड़ी है तो आपको ऐसा लहंगा चुनना चाहिए जो गाउन जैसा दिखाई देता हो। ऐसे लहंगे में आप अधिक खूबसूरत लगोगे।

आवरग्लास शेप बॉडी (Lahnga For Hourglass Body Shape)

आवरग्लास शेप बॉडी में हर तरह का लहंगा सुंदर लगता है। मगर ऊपर ए-लाइन ज्यादा अच्छा फिट रहेगा। इस तरह के लहंगे, ब्लाउज और दुपट्टे को कैरी करना ज्यादा आसान होता है। वी-नेक वाले क्रॉप्ड ब्लाउज के साथ हैवी एंबेलिशमेंट के स्कर्ट टाइप हाई-वेस्ट लहंगा पहनना चाहिए।

Tags:    

Similar News