भिखारी की असलियत जान दंग रह गए पुलिस अफसर,निकला पूर्व डीएसपी : MP NEWS
भिखारी की असलियत जान दंग रह गए पुलिस अफसर,निकला पूर्व डीएसपी : MP NEWS समय से बड़ा कोई नहीं होता। सबसे बलवान समय ही होता
भिखारी की असलियत जान दंग रह गए पुलिस अफसर,निकला पूर्व डीएसपी : MP NEWS
ग्वालियर (MP NEWS) । समय से बड़ा कोई नहीं होता। सबसे बलवान समय ही होता है। समय चाहे राजा बना दे और चाहे तो रंक। ऐसा ही एक वाकया ग्वालियर का सामने आया है, जहां ग्वालियर के झांसी रोड इलाके में लावारिस हालत में रह रहे एक भिखारी पर 10 नवंबर की रात मध्यप्रदेश उपचुनाव की मतगणना में सुरक्षा व्यवस्था में तैनात दो डीएसपी की नजर पड़ी।
देखा कि भिखारी ठंड से ठिठुर रहा है और भूखा भी है, वह कुछ खाने की तलाश कर रहा था। तब दोनो डीएसपी उस भिखारी के पास पहुंचे और एक ने अपनी जैकेट तो दूसरे ने जूते दे दिये।
इसके बाद जब पुलिस के दोनो अधिकारी ड्यूटी समाप्त होने पर जाने लगे तो उस भिखारी ने उन दोनों का नाम लेकर आवाज लगाई जिससे पुलिस डीएसपी चौक गये और लौटकर भिखारी के पास जा पहुंचे। तो भिखारी उनके बैच का पूर्व डीएसपी मनीष मिश्रा निकला। वर्ष 1999 में मनीष मिश्रा, रत्नेश सिंह तोमर और विजय भदौरिया एक साथ डीएसपी पद पर भर्ती हुए थे।
मध्यप्रदेश में फिर नही खुलेगी स्कूलें, आदेश फिर टला, पढ़िए पूरी खबर
भिखारी ने बताया कि उसका अचानक मानसिक संतुलन खराब हो गया और इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन वह इलाज नहीं कराया और अस्पताल से भाग निकला। तब से लगभग 10 वर्ष से वह लावारिस हालत में घूम रहा है।
दोनों पुलिस डीएसपी उसे साथ ले जाने की जिद की लेकिन वह साथ में जाने से इंकार कर दिया। इसके बाद उसे समाजसेवी संस्था में भेज दिया गया जहां उसकी देखरेख हो रही है।
ट्रैक्टर से खेतों की बुवाई करते नजर आए सीएम शिवराज सिंह चौहान, वीडियो शेयर कर लिखी यह बात…