MP में फिर शुरू हुआ जहरीली शराब का कहर, अब तक 11 की मौत, 8 बीमार
मध्यप्रदेश के मुरैना (Morena) जिले में जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत हो गई है. साथ ही 8 लोग बीमार बताए जा रहें हैं, जिन्हे इलाज के लिए
मध्यप्रदेश के मुरैना (Morena) जिले में जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत हो गई है. साथ ही 8 लोग बीमार बताए जा रहें हैं, जिन्हे इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है. घटना के बाद से मुरैना के दो गावों में कोहराम मच गया है.
बताया जा रहा है सोमवार की देर रात दो अलग अलग गाँवों में 11 लोगों की मौत हो चुकी है. पहले 8 लोगों की मौत हुई थी, बाद में इलाज के दौरान 3 लोगों ने दम तोड़ दिया. मामला सामने आने पर प्रशासनिक अधिकारी गाँवों में पहुँच चुके हैं एवं जांच में जुट गए हैं.
इधर, डॉक्टरों का कहना है कि मरने वालों की मौत का कारण या तो ज्यादा शराब पीने से हो सकता है या फिर जहरीली शराब पीने से. अभी भी 8 लोग बीमार हैं, जिन्हे इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है, इनमें से 3 की हालत गंभीर है. अब प्रशासन उन गाँवों में ऐसे लोगों को भी खोज रहा है, जिन्होंने शराब का सेवन किया है और बीमार हैं.
MP : बेटियों के विवाह की हो यह उम्र, शिवराज ने कहां पोर्न वीडियो भी हो बंद..
बता दें यह पहली बार नहीं है जब जहरीली और अवैध शराब ने कई लोगों की जिंदगियों को निगल लिया. इससे पहले भी मध्यप्रदेश के उज्जैन और रतलाम जिलों में कई लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हो चुकी है. बावजूद इसके शासन प्रशासन अवैध शराब के माफियाओं पर कार्रवाई करने में नाकाम साबित हो रहा है.
मध्यप्रदेश पूरी तरह तैयार : ऐसे लगेगी आपको कोरोना वैक्सीन, 16 जनवरी को 302 केंद्रों पर चालू होगा टीकाकरण
मुरैना के प्रशासनिक अधिकारी एक बार फिर जांच की बात कह रहें हैं. 5 लोगों के मृत शरीर का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. फिलहाल बागचीनी इलाके के मानपुर गांव में और सुमावली इलाके के पहाबली गांव में कोहराम मचा हुआ है.