MP : लड़की को बालकनी से नीचे फेंकर फरार हो गया युवक, लड़की की हालत ....
MP Crime News / ग्वालियर। पास के फ्लैट में रहने वाले युवक ने बहाने से बुलाया और कमरे के अंदर बुला लिया। अंदर छेड़खानी करने लगा। मान करने पर;
MP : लड़की को बालकनी से नीचे फेंकर फरार हो गया युवक, लड़की की हालत ….
MP Crime News / ग्वालियर। पास के फ्लैट में रहने वाले युवक ने बहाने से बुलाया और कमरे के अंदर बुला लिया। अंदर छेड़खानी करने लगा। मान करने पर मारपीट पर उतारू हो गया। प्यार पाने में असफल युवक ने गुस्से से लाल हो गया और क्राध में आकर युवती के सिर को पहले दीवार पर पटक दिया।युवक इतने पर नही रुका वह गुस्से में आपा खोते हुए लडकी को 20 फिट उपर बालकनी से नीचे फेक दिया। ऐसे मे ंखून से लथपथ लड़की नीचे पडी रही। वहीं पास से गुजरने वालें लोगांे ने देखा और उसे अस्पताल ले गयें। जहां दो दिनों बाद घायल लडकी को होष आया। इसके बाद लडकी ने घटना के बारे में पुलिस को बताया।
पुलिस ने बताया कि यह घटना राजीव आवास कालेानी की है। जिसमें वहीं पास के फ्लैट में रहने वाले एक युवक ने 11वीं की छात्रा को बुलाया और घसीटकर कमरे मे ले गया। वहां जादती करने का प्रयास किया लेकिन सफल नही होने पर उसके कपडे फाड डाले और बालकानी से बाहर फैंक दिया।
यह भी पढ़े : वैलेंटाइन डे मनाने नहीं निकली युवती तो प्रेमी ने घर में घुसकर कर दी….
पुलिस ने लड़की के बयान के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ छेड़छाड़ पॉक्सो एक्ट, एससीएसटी एक्ट और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। युवक फरार है पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है।