मध्यप्रदेश में सियासत फिर तेज़, पार्टी में मौजूद सिंधिया समर्थकों से परेशान हैं कांग्रेस, कार्रवाई शुरू की
मध्यप्रदेश में एक बार फिर सियासत तेज़ होते हुए दिख रही है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तो मार्च में कांग्रेस से इस्तीफ़ा दे दिया, लेकिन अभी भी बड़ी
मध्यप्रदेश में एक बार फिर सियासत तेज़ होते हुए दिख रही है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तो मार्च में कांग्रेस से इस्तीफ़ा दे दिया, लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में उनके समर्थक पार्टी में मौजूद हैं. जिन पर अब प्रदेश कांग्रेस कार्रवाई शुरू कर चुकी है. इन समर्थकों से कांग्रेस परेशान होते दिख रही है। दरअसल, कांग्रेस में मौजूद सिंधिया समर्थकों की वजह से पार्टी में आस्था की असमंजसता लगातार बनी हुई है. मध्यप्रदेश कांग्रेस का मानना है ऐसे लोग पार्टी को आने वाले उपचुनाव के समय भी नुकसान पहुंचा सकते हैं. भोपाल हो या ग्वालियर या कोई अन्य जिला, सिंधिया या उनके समर्थक नेताओं के विश्वस्त कांग्रेस में हैं, जिनमें से कुछ नेता खुलकर उनके साथ काम कर रहे हैं तो कुछ उपचुनाव में टिकट जैसे अच्छे अवसर का इंतजार कर रहे हैं।