मध्यप्रदेश: सिंधिया का छलका दर्द, कहा मैंने 11 महीने इंतज़ार किया फिर फैसला लिया...
ग्वालियर: मध्यप्रदेश के राजयसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का ग्वालियर और चम्बल के दौरे के दूसरे दिन सिंधिया ने सभा के उदबोधन में कहा की मैंने कांग्रेस द्वारा किये गए 10 दिन के वादे का इंतज़ार 11 महीने किया लेकिन उन्होंने सिर्फ झूट बोला और कोई भी काम नहीं किया।
ज्योतिरादित्य ने कहा की मै अगर पद का लालची होता तो मुझे मध्यप्रदेश का उपमुख्यमंत्री बनाया जा रहा था लेकिन मैंने मना कर दिया क्यों की मुझे शुरू से पता था ये अपने वादे नहीं निभा पाएंगे।
सिंधिया ने कहा कमलनाथ हमेशा रोते रहे की हमारे पास पैसे नहीं है और हम कोई काम नहीं कर पा रहे है. भाजपा ने सारे पैसे खा लिए फिर मै आपसे पूंछता हूँ की शिवराज जी के आते ही कैसे पैसो को बारिश हो गई और सभी जगह बराबर पैसे भेजे जा रहे है.
सिंधिया ने कहा कि मैं इन लोगों से लगातार ये अपील कर रहा था कि जनता से किए गए वादों को पूरा करिए लेकिन जब 11 महीने तक सरकार ने कोई काम नहीं किया तो मैंने सड़कों पर उतरने की बात की। सिंधिया ने कहा कि कन्यादान की राशि शिवराज सरकार में 21 हजार थी जिसे बढ़ाकर कमलनाथ ने 51 हजार किया लेकिन शादी के 1 साल बीते जाने के बाद भी 51 हजार रूपए की राशि इन्हें नहीं मिली।