एमपी ग्वालियर के रिहायशी इलाके में नजर आया तेंदुआ, लोगों में दहशत
ग्वालियर के सिकंदर कंपू स्थित मस्जिद वाली गली, कुशवाहा मार्केट में आधी रात को तेंदुआ टहलता हुआ दिखा। जिसके बाद से लोगों में दहशत का माहौल है।
तेंदुआ का नाम सुनते ही अक्सर लोग सिहर उठते हैं। ऐसे में यदि वह रिहायशी इलाके में लोगों को नजर आ जाए तो उनका दहशतजदा होना लाजमी है। ऐसा ही कुछ वाकया ग्वालियर के सिकंदर कंपू स्थित मस्जिद वाली गली, कुशवाहा मार्केट में घटित हुआ। यहां आधी रात को तेंदुआ टहलता हुआ दिखा। जिसके बाद से लोगों में दहशत का माहौल है।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
रात तकरीबन 1.13 बज रहे थे। ऐसे में ग्वालियर के कुशवाहा मार्केट में डॉगी के भोंकने की आवाज से लोगों को निद्रा टूट गई। जब कुछ लोग खिड़की से बाहर की ओर झांके तो उन्हें गली में घूमता हुआ तेंदुआ नजर आया। लोगों की मानें तो गली में वह ऐसे टहल रहा था जैसे वह वन में टहल रहा हो। तेंदुआ गलियों में लगे दरवाजों के पास भी जाता है। यह पूरी घटना एक घर में लगे सीसीटीवी में भी कैद हुई है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। बताया गया है कि तेंदुआ तकरीबन 1 मिनट 29 सेकंड तक गली में घूमने के बाद बाहर की ओर चला गया। इस दौरान तेंदुआ द्वारा एक मोटर साइकिल भी पलटा दी गई थी। जिसकी आवाज से लोगों को चोर की आशंका हुई किंतु झांकने पर पता चला कि चोर नहीं रास्ते में तेंदुआ टहल रहा है।
वन अमले ने शुरू की खोजबीन
मामले की सूचना स्थानीय रहवासियों द्वारा वन विभाग को दी गई। जिस पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम द्वारा तेंदुआ के पंजे के फोटोग्राफ्स लिए गए हैं। इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज लेने के बाद उसकी खोजबीन प्रारंभ कर दी गई है। टीम द्वारा यह पता लगाया जा रहा है कि आखिर वह कंपू स्थित मस्जिद वाली गली, कुशवाहा मार्केट में किस तरह पहुंचा। वन विभाग की टीम ने सिकंदर कंपू इलाके के आसपास की घनी झाड़ियों वाले इलाकों में सर्चिंग तेज कर दी गई है। वन विभाग की मानें तो इस इलाके में तिघरा, शीतला व जौरासी के जंगल से यह तेंदुआ भटककर यहां आ गया होगा।