दिल्ली शराब घोटाला मामले में फंसे राघव चड्ढा! ED की चार्टशीट में Raghav Chadha का नाम दर्ज
Raghav Chadha Delhi liquor scam case: दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में जांच एजेंसी ED ने अपनी चार्टशीट में राघव चड्ढा का नाम जोड़ा है
Raghav Chadha Delhi liquor scam case: दिल्ली शराब घोटाला मामले में ED ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल के बाद AAP नेता राघव चड्ढा भी जांच एजेंसियों के राडार में आ गए हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली आबकारी घोटाला मामले से जुडी चार्टशीट में राघव चड्ढा का भी नाम शामिल कर दिया है. जल्द ही ED राघव चड्ढा को समन भेजकर उन्हें पूछताछ के लिए बुला सकती है.
बताया गया है कि दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के PA सी अरविंद ने अपने बयान में राघव चड्ढा का नाम लिया है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में राघव चड्ढा में भी शामिल थे. उन्होंने कहा है कि जब मनीष सिसोदिया के घर में मीटिंग हुई थी तब राघव चड्ढा भी वहां मौजूद थे.
दिल्ली शराब घोटाला में फंसे राघव चड्ढा
ED की सप्लीमेंट्री चार्टशीट में आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा का नाम आया है. चार्टशीट में जाली लेन-देन की साजिश रचने का आरोप उनपर लगाया गया है. चार्टशीट के अनुसार मनीष सिसोदिया के तत्कालीन PA सी अरविंद ने बताया है कि जब मनीष सिसोदिया के घर में मीटिंग हुई थी तो उस वक़्त राघव चड्ढा भी मौजूद थे. इस बैठक में विजय नायर के अलावा पंजाब सर्कार के वित्त मंत्री, आबकारी आयुक्त वरुण रुजम, एफटीसी और पंजाब आबकारी के अफसर भी मौजूद थे. इस मामले में पहले ही दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और दिल्ली सीएम केजरीवाल का नाम सामने आ चुका है.
क्या है दिल्ली शराब घोटाला
17 नवंबर 2021 को दिल्ली सरकार ने नई आबकारी निति लागू की थी. दिल्ली सरकार ने नई एक्साइस पॉलिसी को माफिया राज खत्म करने वाला बताया था. लेकिन इस निति के लागू होने के बाद दिल्ली सरकार को बड़ा नुकसान हो गया. दिल्ली के तत्कालीन मुख्य सचिव ने जुलाई 2022 में LG वीके सक्सेना को इस मामले की रिपोर्ट सौंपी थी. जिसमे मनीष सिसोदिया द्वारा शराब कारोबारियों को अनुचित लाभ पहुंचाने का आरोप लगा था
LG ने इस मामले में CBI जांच की शिफारिश की, 17 अगस्त 2022 को केस दर्ज हो गया और जांच शुरू कर दी गई. इस केस में मनीष सिसोदिया समेत 15 लोगों को आरोपी बनाया गया. 22 अगस्त को इसी मामले में ED ने मनीष सिसोदिया पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया। 6 महीने बाद CBI ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया। फरवरी में अरेस्ट हुए सिसोदिया अबतक जेल में हैं.