BBC ऑफिस में दूसरे दिन भी जारी है IT की रैड, फाइनेंस डिपार्टमेंट के स्टाफ के मोबाइल, लैपटॉप-डेस्कटॉप जब्त
Income Tax Department's raid in BBC Delhi Office: बीबीसी ऑफिस दिल्ली में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापा की कार्रवाई दूसरे दिन बुधवार को भी जारी है.;
Income Tax Department's raid in BBC Delhi Office: दिल्ली में मौजूद BBC के दफ्तर में मंगलवार को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रेड मारी है. जो दूसरे दिन बुधवार को भी जारी है. ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग सर्विस (British Broadcasting Service (BBC)) के दिल्ली और मुंबई ऑफिस में आयकर विभाग की टीम छापामार कार्रवाई कर रही है. कहा जा रहा है कि IT की टीम ने BBC Office Delhi को सील कर दिया है और सभी कर्मचारियों को दफ्तर के बाहर कर दिया है. साथ ही फाइनेंस डिपार्टमेंट के स्टाफ के मोबाइल, लैपटॉप-डेस्कटॉप जब्त किए गए हैं. कांग्रेस ने इसे अघोषित आपातकाल बताया है.
सूत्रों के मुताबिक़ आयकर विभाग के अधिकारी 2012 से अब तक के अकाउंट डिटेल्स की जानकारी एकत्र कर रहें हैं. आईटी अधिकारियों ने फाइनेंस डिपार्टमेंट के स्टाफ के मोबाइल, लैपटॉप-डेस्कटॉप जब्त किए हैं. इस दौरान आईटी विभाग के अधिकारियों और बीबीसी के संपादकों के बीच तीखी बहस भी हुई है.
स्टाफ को मेल- जांच में सहयोग करें, कोई डाटा डिलीट न करें
उधर, BBC ने अपने स्टाफ को मेल कर सहयोग करने को कहा है. इसमें कहा गया कि वे हर सवाल का जवाब ईमानदारी से दें. आयकर विभाग के अधिकारियों ने BBC पर इंटरनेशनल टैक्स में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. कई घंटों से अफसर लैपटॉप, डॉक्यूमेंट्स की छानबीन कर रहे हैं. BBC का स्टाफ को मेल, कहा- कोई भी जानकारी डिलीट ना करें, ना ही छिपाएं.
BBC दिल्ली में इनकम टैक्स की रेड
बताया गया है कि दिल्ली में मौजूद BBC ऑफिस में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की 60-70 लोगों की टीम मंगलवार को सुबह पहुंची थी. टीम को देख्नते ही लोगों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने BCC दिल्ली के संपादक सहित वित्तीय मामले के अधिकारीयों से दस्तावेज तलब किए. बताया जा रहा है कि IT की टीम ऑफिस के सभी दस्तावेज जुटा रही है.
इस दौरान सभी स्टाफ के मोबाइल जब्त कर लिए गए हैं. परिसर में किसी के अंदर आने और बाहर जाने पर रोक लगा दी गई है.
पता चला है कि IT की टीम ने BBC दफ्तर के सिस्टम्स को अपने कब्जे में ले लिया है. उन सभी के पासवर्ड्स भी ले लिए गए हैं. कहा जा रहा है कि इस रेड की जानकारी BCC हेडक्वाटर लंदन को भेज दी गई है क्योंकि यह मामला इंटरनेशनल टैक्स से जुड़ा हुआ है.
BBC Mumbai Office में IT का छापा
BBC Delhi के साथ IT ने BBC Mumbai ऑफिस में भी रेड मारी है. बांद्रा कुर्ला काम्प्लेक्स यानी BKC में BBC का दफ्तर है.
कांग्रेस ने कहा अघोषित आपातकाल
IT द्वारा BBC के दफ्तरों में छापा मारने को लेकर कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस का कहना है कई BBC की डॉक्यूमेंट्री आई इसी लिए उसे बैन किया गया और अब IT का छापा मारा गया है. यह अघोषित आपातकाल है.
गुजरात दंगों पर बनाई थी डॉक्यूमेंट्री
बता दें कि कुछ दिन पहले BCC ने गुजरात दंगों पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाई थी. जिसमे BCC ने पीएम मोदी को इस दंगे का जिम्मेदार बताया था. जहां सुप्रीम कोर्ट और जांच एजेंसियों ने इस मामले में पीएम मोदी को क्लीन चित्त दी है वहीं BBC ने फिर से प्रोपगैंडा रचने की कोशिश की है. कहा जा रहा है कि BCC दिल्ली दफ्तर में IT का छापा इसी लिए मारा गया है क्योंकि न्यूज़ एजेंसी ने पीएम मोदी को अपनी डॉक्यूमेंट्री में दोषी ठहराया था. हालांकि अभी इस एक्शन की जानकारी सामने आना बाकी है
ये खबर अपडेट हो रही है
अघोषित आपातकाल - कांग्रेस
कांग्रेस ने BBC कार्यालय में छापामारी को अघोषित आपातकाल बताया है. कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, "पहले BBC की डॉक्यूमेंट्री आई, उसे बैन किया गया। अब BBC पर IT का छापा पड़ गया है। अघोषित आपातकाल"
BBC Delhi Office में Income Tax Department की रेड!