अरविंद केजरीवाल का घर अंदर से कैसा दिखता है? वीडियो देखकर चौंक जाएंगे

अरविंद केजरीवाल खुद को आम आदमी कहते हैं, भगवान ऐसा आम आदमी सबको बनाए;

Update: 2023-05-05 08:58 GMT

Arvind Kejriwal's From Inside: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में अपने घर को 45 करोड़ रुपए में रेनोवेट करवाया है. क्योंकी यह खर्च किए गए पैसे सरकारी हैं इसी लिए इस मुद्दे को काफी उछाला भी गया. जितनी कीमत में आप दिल्ली में  करीब 100 2Bhk फ्लैट खरीद सकते हैं उतने पैसों में तो घर का रेनोवेशन हुआ है. हैरान करने वाली बात ये है कि अरविंद केजरीवाल इस महल से भी सुंदर घर में रहते हैं और खुद को आम आदमी कहते हैं. 

अरविंद केजरीवाल का घर अंदर से कैसा दीखता है 

अरविंद केजरीवाल के घर में जो दरवाजे लगे हैं वो ऑटोमैटिक खुल जाते हैं. उनपर सेंसर लगा है. जैसे ही कोई दरवाजे की तरफ बढ़ता है वो अपने से ओपन हो जाते है.

पूरे घर में इम्पोर्टेड मार्बल फिनिशिंग है. केजरीवाल के घर में टाइल्स नहीं  मार्बल लगे हैं जो वियतनाम से मंगवाए गए हैं.  ताज महल के अंदर गए हैं? मान लीजिये अरविंद केजीवाल ने ताजमहल बनवाया है. 

पहले केजरीवाल का घर 1400 स्क्वायर फ़ीट का था, जो अब बढ़कर 1095 स्क्वायर फ़ीट का हो गया है. यह सिर्फ इमारत की बात है. बाकी गार्डन बहुत बड़ा है. आम आदमी की सोच से काफी बड़ा 

ये आम आदमी का घर हैं? 

अरविंद केजरीवाल के घर के अंदर का वीडियो सामने आया तो कांग्रेस और बीजेपी अरविंद केजरीवाल पर टूट पड़ी. किसी ने कहा  'भगवान ऐसा आम आदमी सबको बनाएं,'' तो किसी ने कहा 'अंग्रेज भारत के गरीबों को लूटकर ऐसे ही घर बनवाते थे, अरविंद केजरीवाल ने उनकी प्रथा को बरक़रार रखा है' 

अरविंद केजरीवाल का घर अंदर से ऐसा दीखता है कि मानों इस घर में मुकेश अंबानी या गौतम अडानी रहते हैं. 


Similar News