दिल्ली: डॉक्टर्स ने नवजात को मृत बताकर डिब्बे में बंद कर दिया, ढाई घंटे बाद परिवार ने देखा तो जिंदा निकली

दिल्ली में डॉक्टर्स ने नवजात बच्ची को मृत घोषित किया, परिवार वालों ने देखा तो वह जिन्दा निकली;

Update: 2023-02-21 11:00 GMT

Delhi News Today: दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल (LNJP Delhi) में डॉक्टर्स की लापरवाही का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां अस्पताल में जन्मी एक बच्ची को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और उसे डिब्बे में पैक कर परिजनों को सौंप दिया। दुःखी घरवाले जब घर गए और उसका अंतिम संस्कार करने के लिए डिब्बा खोला तो बच्ची जिन्दा मिली 

परिवार वालों को पहले इस बात की ख़ुशी हुई कि उनकी संतान जिन्दा है और इस बात पर वह क्रोधित भी हुए क्योंकी डॉक्टरों ने जिन्दा बच्ची को मरा हुआ बताकर उसे डिब्बे में पैक कर दिया था. 

जिंदा नवजात को मृत घोषित कर दिया
 

दरअसल मामला रविवार का है. LNJP Delhi में एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया। जन्म के बाद बच्ची को डॉक्टरों ने बिना जांचे मृत घोषित कर दिया। उसे एक डिब्बे में पैक किया और परिवार को सौंप दिया। जब घर वाले उस नवजात को दफनाने के लिए ले गए और डिब्बा खोला तो वह बच्ची जिन्दा मिली 

इसके बाद गुस्साए परिजन दोबारा अस्पताल गए, डॉक्टरों को बच्ची की मूवमेंट की जानकारी दी, लेकिन डॉक्टरों ने उसे देखने से मना कर दिया, इसके बाद परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया 

बच्ची का क्या हुआ 

मामले में पुलिस की एंट्री हुई तो डॉक्टरों को बच्ची को एडमिट करना पड़ा, बताया गया है कि बच्ची ठीक है और डॉक्टरों की निगरानी में है. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल ने पहले तो लापरवाही कर बच्ची को मृत बताया। इसके बाद उसे डिब्बे में बंद कर दिया। डॉक्टरों की लापरवाही के चलते बच्ची करीब ढाई घंटे तक डिब्बे में बंद रही। इससे उसका दम घुट सकता था। बच्ची की जान जा सकती थी। 

इस मामले में LNJP के MD सुरेश कुमार का बयान सामने आया है. उनका कहना है कि रविवार को एक प्री-टर्म डिलीवरी हुई थी। तब बच्ची में कोई मूवमेंट नहीं था। बाद में उसके मूवमेंट की जानकारी मिली। फिलहाल उसे वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा है। एक्सपर्ट्स डॉक्टर्स की टीम उसकी निगरानी कर रही है। मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं, 24 घंटे में विस्तृत रिपोर्ट मिल जाएगी। हालांकि इस मामले में अबतक पुलिस रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई है 



Similar News