दिल्ली पुलिस ने भिड़ गए अफ़्रीकी मूल के नागरिक, 100 से ज़्यादा लोग इकठ्ठा हुए और अपने साथी को थाने से छुड़ाकर ले आए
African clashed with Delhi Police: दिल्ली में अफ़्रीकी देशों से पढ़ने के लिए आगे स्टूडेंट्स से पुलिस की भिड़ंत हो गई;
African clashed with Delhi Police: दिल्ली में अफ़्रीकी देशों से आए स्टूडेंट्स की दिल्ली पुलिस से भिड़ंत हो गई. सैकड़ों की तादात में अफ़्रीकी मूल के लोगों ने थाने को घेर लिया और पुलिस के साथ हाथापाई की. इसके बाद आरोपियों ने अपने उन साथियों को थाने से छुड़ा लिया जिन्हे बीती रात दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार लिया था.
दरअसल दिल्ली में शनिवार को दिल्ली में पुलिस राजू पार्क इलाके से 3 अफ्रीकी नागरिकों को पकड़ा था। इन तीनों का Visa खत्म हो गया था इसके बाद भी वह भारत में रह रहे थे. इसके बाद अन्य अफ़्रीकी मूल के नागरिक साथियों के पकड़े जाने के बाद थाने पहुंच गए. करीब 100 लोगों ने चौकी को घेर लिया। इस दौरान पुलिस के साथ झड़प भी हुई और उन्होंने चौकी में घुसकर अपने तीनों साथियों को पुलिस के सामने छुड़ा लिया।
अब क्या होगा
दिल्ली पुलिस के सामने विदेशी नागरिकों ने चौकी से गिरफ्तार लोगों को छुड़ाकर ले गए. यह बड़े अफ़सोस की बात थी कि राज्य की पुलिस गैर कानूनी तरीके से राजधानी में रह रहे लोगों के सामने बेबस हो गई. लेकिन इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने दोबारा से उन तीनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया। लेकिन अब मैटर बढ़ गया है. दिल्ली पुलिस लीगल एक्शन की तैयारी में है. जिन लोगों ने पुलिस के साथ हाथापाई की उन सभी की गिरफ्तारियां होंगी।
पुलिस ने नेब सराय थाने की टीम और नारकोटिक्स स्क्वॉड ने इलाके से चार अन्य लोगों को दबोचा।अफ्रीकी मूल के 100 लोग दोबारा थाने में जमा हो गए, लेकिन पुलिस ने किसी तरह हालात पर काबू पाया। वे अब इस संबंध में कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं।
हो सकता है कि इन सभी अफ़्रीकी नागरिकों का VISA कैंसल कर दिया जाए और उन्हें वापस उनके देश भेज दिया जाए और भारत में दोबारा आने पर प्रतिबंध भी लगा दिया जाए.