Central Vista Latest Pictures: नए संसद भवन की तस्वीरें देख आपको सांसद बनने का मन करने लगेगा

New Parliament House Pictures: नए संसद भवन की तस्वीरें देखकर लगता है कि इसे बनाने में खर्च हुए 1200 करोड़ रुपए सही जगह इस्तेमाल हुए हैं

Update: 2023-01-20 14:00 GMT

New Parliament House Inauguration Date: अंग्रेजों के ज़माने में बयाना गया संसद भवन (Parliament House) अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा। देश के नेता अब नए सांसद भवन में बैठा करेंगे। New Parliament House यानी Central Vista Project, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है जो अब पूरा हो गया है. आधुनिक तकनीक से लैस और किसी महल जैसा दिखाई देने वाला नया संसद भवन जल्द काम में लिया जाने लगेगा 


नए सांसद भवन में क्या खास है 


न्यू पार्लियामेंट हॉउस पुराने संसद भवन से 17,000 वर्ग मीटर बड़ा है. यह पूरे 64,500 वर्ग मीटर एरिया में बनाया गया है. सेंट्रल विस्टा को टाटा प्रोजेक्ट्स ने बनाया है जिसकी लागत पहले 861.9 करोड़ रुपये थी जो बाद में बढ़कर 1200 करोड़ रुपए हो गई. 


New Parliament House को Tata Projects Ltd  ने बनाया है. ये भवन पूर्ण रूप से भूकंपरोधी है, जिसका डिजाइन 'HCP डिजाइन, प्लानिंग एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड' ने तैयार किया है. इसके आर्किटेक्ट बिमल पटेल हैं.


नए संसद भवन में एक बार में 1200 से ज्यादा सांसद बैठ सकते हैं. इसमें 888 सांसद लोकसभा में और 384 सांसद राज्यसभा बैठेंगे 

नए संसद भवन में क्या क्या है 


नए संसद भवन में सेंट्रल हॉल नहीं है. लोकसभा हॉल में ही दोनों सदनों के सांसद बैठ सकेंगे.


नए भवन में एक सुंदर संविधान कक्ष का निर्माण भी किया गया है.चार मंजिला नए संसद भवन में लाउंज, लाइब्रेरी, कमेटी हॉल, कैंटीन और पार्किंग की सुविधा भी दी गई है.

नए संसद भवन का Blueprint 


नए संसद भवन का लोकार्पण 

कहा जा रहा है कि 31 जनवरी को 2023 के बजट सत्र का आयोजन नए संसद भवन में ही किया जाएगा। बजट के पहले चरण की बैठक 30-31 जनवरी को बुलाई जाती है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार का बजट नए भवन में पेश होगा.

Similar News