अरविंद केजरीवाल भी जाएंगे तिहाड़ जेल! ठग सुकेश का दावा दिल्ली सीएम का गेम ओवर होने वाला है

Arvind Kejriwal Thug Sukesh: ठग सुकेश चंद्रशेखर ने दावा किया है कि अरविंद केजरीवाल का गेम ओवर होने वाला है. वो जल्द तिहाड़ जेल जाने वाले हैं;

Update: 2023-04-01 05:34 GMT

Arvind Kejriwal's Game Over: ठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को लेकर बड़ा दावा किया है. उसने चिट्ठी लिखकर यह कहा है कि- Arvind Kejriwal का गेम ओवर होने वाला है और बहुत जल्द वह तिहाड़ जेल जाने वाले हैं. सुकेश ने कहा है कि दिल्ली सीएम का आबकारी घोटाले में शामिल के.कविता से लेकर तमाम शराब कारोबारियों से संबंध हैं. 

Sukesh Chandrashekhar ने दावा किया है कि- 2020 में हैदराबाद में TRS के ऑफिस में 15 करोड़ रुपए भेजने के लिए कहा था. इसके लिए केजरीवाल ने घी शब्द के कोडवर्ड का इस्तेमाल किया था. सुकेश का कहना है की उसके पास केजरीवाल के साथ हुई व्हाट्सऐप चैट के 700 पेज हैं. 

केजरीवाल के भ्रष्टाचार उजागर करूँगा 

सुकेश ने कहा है कि वह अरविंद केजरीवाल के सभी गोलमाल और भ्रष्टाचार को जल्द उजागर करेगा। अब केजरीवल का गेम ओवर हो गया है. वह जल्द तिहाड़ जेल क्लब ज्वाइन करेंगे। सुकेश ने कहा है कि 2020 में तेलंगाना राष्ट्र समिति के दफ्तर में मैंने केजरीवाल के लिए 75 करोड़ रुपए भिजवाए थे. 

यह दावा सुकेश चंद्रशेखर ने अपने एडवोकेट अनंत मलिक के जरिये किया है. उसने कहा है कि मैं अरविंद केजरीवाल की 2020 से जुडी एक चैट का ट्रेलर जारी करने वाला हूं. जिसमे '15 किलो घी' कोडवर्ड से उन्होंने 15 करोड़ रुपए मंगवाए थे. आपकी ओर से राजनीतिक पार्टी TRS के दफ्तर में आबकारी मामले में आरोपी एक शख्स को 15 करोड़ रुपए दिए गए थे। सुकेश ने कहा कि यह सिर्फ टीजर है। वह जल्दी ही चैट की डिटेल जारी करेगा। 

गौरतलब है कि सुकेश चंद्रशेखर फ़िलहाल मंडोली जेल में बंद है, इससे पहले वह तिहाड़ जेल में था जहां रहते हुए उसने दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन और जेल DCP को करोड़ों रुपए देने का दावा किया था. 




Tags:    

Similar News