रीवा की लुटेरी दुल्हन छतरपुर में गिरफ्तार, अब तक में कर चुकी है 4 शादियां, ऐसे आई पुलिस की गिरफ्त में...

शादी करके दूल्हा और उसके परिवार को लूटने वाली दुल्हन को छतरपुर की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह अब तक 4 शादियां कर चुकी है।;

Update: 2021-08-07 12:46 GMT

रीवा / छतरपुर । शादी करके लूट करने वाली दुल्हन को छतरपुर की बठिंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उससे की गई लूटपाट के सबंध में पुलिस पूंछताछ कर रही है।

बताया जा रहा है कि पकड़ी गई लुटेरी दुल्हन रीवा जिले की रहने वाली है और वह शादी करके दूल्हा एवं उसके परिवार से लूटपाट करने की आरोपी है।

अब तक में की चार शादियां 

पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई दुल्हन दो बच्चो की मां है। वह अब तक 4 शादियां कर चुकी है। जिसमें दो शादी उसने रीवा जिले में तथा दो छतरपुर जिले में शादी करना बताया जा रहा है।

मौका मिलते ही रफूचक्कर हो जाती है दुल्हन

बताया जा रहा है कि शादी करके वह ससुराल विदा होकर पहुचने के बाद जहां विवाह के दौरान ससुराल से मिलने वाले पैसे और आभूषण एकत्र करती है तो वही घर में मौजूद अन्य आभूषण और कीमती कपड़े, सामान आदि समेटने के बाद वह ससुराल से रफूचक्कर हो जाती है।

लुटेरी दुल्हन पुलिस की गिरफ्त में 

बठिंडा थाना में दर्ज शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस उससे विवाह एवं लूट मामलो को लेकर पूछताछ कर रही है।

Tags:    

Similar News